लंबी बीमारी के बाद प्रेजिडेंट की पत्नी का निधन

तहलका एक्सप्रेस, नई दिल्ली। लंबे समय से बीमारी से जूझ रहीं प्रेजिडेंट की पत्नी शुभ्रा मुखर्जी का मंगलवार को निधन हो गया। वह 8 अगस्त से अस्पताल में भर्ती थीं। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका निधन सुबह 10.51 बजे हुआ।
गौरतलब है कि 7 अगस्त को तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद शुभ्रा को दिल्ली के आर्मी रिसर्च ऐंड रेफरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। पत्नी की बीमारी की खबर मिलने के बाद प्रणब मुखर्जी अपना ओडिशा दौरा बीच में ही छोड़कर राजधानी वापस लौट आए थे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शुभ्रा पिछले कुछ समय से बीमार थीं और उन्हें अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था। खबरों के मुताबिक, वह सांस संबंधी बीमारी से जूझ रही थीं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]