लखनऊ: अरहर की दाल 30 रुपये सस्ती हुई

लखनऊ। दो सौ रुपये/ किलो का आंकड़ा छूने के लिए बेकरार अरहर दाल के दाम शनिवार को 25 से 30 रुपये/ किलो कम हो गए। लखनऊ की थोक मंडी में शनिवार को अरहर की दाल 160 से 170 रुपये/ किलो के रेट से बिकी। आढ़तियों का कहना है कि अगले डेढ़ महीने में बिना सरकारी प्रयास के ही फुटकर बाजारों में अरहर दाल 110 से 115 रुपये/ किलो के रेट से बिकेगी।
16 अक्टूबर को लखनऊ की थोक मंडी में अरहर दाल का भाव 19500 से लेकर 19800 रुपये/ कुंतल था। शनिवार को थोक बाजार में दाल की कीमत 25-30 रुपये/ किलो और कम हो गई। व्यापारी नेता और दाल कारोबारी राजेंद्र अग्रवाल के अनुसार, नवंबर के आखिरी हफ्ते से महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात से अरहर दाल यूपी आने लगती है। तब कीमतें और गिरेंगी।
दाल मिल मालिक देवकी नंदन और उमेश अग्रवाल का मानना है कि जल्द ही यूपी में फुटकर में अरहर दाल का भाव 110-115 रुपये/ किलो तक जा सकता है। नवंबर के पहले हफ्ते तक केंद्र द्वारा आयातित अरहर दाल भी कर्मचारी कल्याण निगम के डिपो में आ जाएगी। यूपी को अगले तीन महीने केंद्र से सब्सिडी पर ढाई – ढाई सौ मीट्रिक टन अरहर दाल मिलेगी।
यहां मिलेगी 150 में दाल
लखनऊ में 10 जगहों पर रविवार से 150 रुपये/ किलो की दर से अरहर दाल मिलेगी। लखनऊ दाल एंड राइस मिलर्स एसोसिएशन और पांडेयगंज व्यापार मंडल के इन काउंटर्स पर एक व्यक्ति को 2 किलो दाल ही दी जाएगी। काउंटर सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे।
– मोती फूड्स, डालीगंज थाने के सामने
– कृष्णा फूड्स, सीतापुर रोड, महाराजा अग्रसेन नगर
– कृष्ण मोहन गुप्ता, डंडैया बाजार, अलीगंज
– फैमिली बाजार, 2/782 विनय खंड, गोमतीनगर
– मां दुर्गा प्रोविजन स्टोर, कुकरैल पुल के आगे, फैजाबाद रोड, इंदिरानगर
– श्री राम प्रोविजन स्टोर, डी ब्लॉक, राजाजीपुरम
– मदन लाल नवल किशोर, नटखेड़ा रोड, आलमबाग
– सागर स्टोर, मुरलीनगर
– पंकज मिश्रा, पांडेगंज, लखनऊ
– गुप्ता स्टोर्स, खाला बाजार चौराहा, टुड़ियागंज
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]