लखनऊ: बीबीडी में मेडिकल की छात्रा ने किया सुसाइड, डायरी में लिखा ‘बाबू आई लव यू’

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, लखनऊ। चिनहट इलाके में गुरुवार को बीबीडी में मेडिकल की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब छात्रा का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला तो हॉस्टल के वार्डन ने किसी अनहोनी की आशंका पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा तोड़ा, तो छात्रा का शव पंखे से लटक रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कमरे की छानबीन के दौरान पुलिस को एक डायरी मिली है, जिसमें ‘बाबू आई लव यू’ लिखा हुआ मिला है। आशंका जताई जा रही है कि छात्रा ने प्रेम-प्रसंग के चलते आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ मूलरूप से अयोध्या की रहने वाली छात्रा प्रिया गुप्ता चिनहट क्षेत्र में निर्मला हॉस्टल के रूम नंबर 203 में रह रही थी। प्रिया बीबीडी में बीडीएस की प्रथम वर्ष की छात्रा थी। पुलिस के मुताबिक गुरूवार सुबह जब उसका कमरा नहीं खुला, तो पड़ोस के कमरे में रहने वाली छात्राओं ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद वार्डन को इसकी जानकारी दी गयी। वार्डन सुनीता सेठ ने किसी अनहोनी की आशंका को देखा ते हुए मामले की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा, अंदर फंदे से प्रिया की लाश लटक रही थी। पुलिस ने उसे नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने तलाशी के बाद कमरे को भी सील कर दिया है। पुलिस को कमरे की तलाशी के दौरान एक डायरी मिली, जिसमें तीन बार बाबू आई लव यू लिखा हुआ मिला। पुलिस मामले को लेकर प्रिया की रूम पार्टनर निहारिका से भी संपर्क साधने का प्रयास कर रही है, निहारिका 22 जुलाई से छुट्टी पर अपने घर फैजाबाद गयी हुई है। पुलिस का कहना है कि प्रिया की रूम पार्टनर से अहम जानकारियां मिल सकती हैं। पुलिस ने प्रिया के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी है, परिजन अयोध्या से लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]