लालू ने आज जहर पिया मैंने तो पहले ही पी लिया था: नरेंद्र मोदी

Narendra-Modi 16तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली/मुजफ्फपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में एनडीए की परिवर्तन रैली को संबोधित किया। इस रैली के साथ ही पीएम मोदी ने बिहार में चुनावी कैंपेन की शुरुआत कर दी। इस रैली की शुरुआत मोदी ने भोजपूरी में की। उन्होंने कहा कि मैं रैली में उमड़े हुजूम देखकर खुश हूं। मोदी ने कहा कि रैली में आपका जज्बा देखते बन रहा है।
मोदी ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जब मैं सोशल मीडिया पर ट्वीट करता था तो बिहार का एक नेता ताना मारता था। वह कहते थे कि मोदी चहकते हैं। आज जब मैं बिहार आ रहा था तो उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मोदी जी आपका बिहार में स्वागत करता हूं। मैं उनके स्वागत करने पर आभार जताता हूं। एक वक्त था जब वह मुझे बिहार आने से रोकते थे। अब देखिए ट्वीट कर स्वागत कर रहे हैं। अपनों का विरह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। देखिए किस कदर दुखी हैं। अब मैं आ गया हूं। अब आपको ज्यादा विरह नहीं झेलना पड़ेगा।’ मोदी ने रैली में लोगों से पूछा, ‘मैं आपसे पूछता हूं कि क्या बिहार में बदलाव नहीं चाहिए? मैं बिहार में सेवा करने का मौका मांगने आया हूं। बिहार में मुझे मौका दीजिए। हम साठ महीने में परिवर्तन ला देंगे।’ मोदी ने नीतीश पर हमला करते हुए कहा, ‘मैं इतना बुरा था तो एक कमरे में आकर चांटा मार दिए होते। गला घोंट दिया होता। आपको मुझसे नफरत थी लेकिन आपने तो बिहार के विकास का ही गला घोंट दिया। बिहार चुनाव युवाओं का भविष्य बदलने के लिए है। महिलाओं को सुरक्षा दिलाने के लिए है। आपने सबको आजमा लिया है अब एक बार हमें भी आजमा लीजिए। बिहार को मैं कितनी प्राथमिकता देता हूं इस बात से भी अंदाजा लगा सकते हैं कि बिहारी सांसदों को केंद्र ने अहम जिम्मेदारियां दी हैं। जो यह कहते थे कि हम मोदी को बिहार में नहीं आने देंगे, प्रवेश नहीं करने देंगे यदि उनकी सरकार बनती है तो क्या वे विकास कर पाएंगे? क्या केंद्र से लड़ाई करने वाली सरकार बिहार का विकास कर पाएगी?’ मोदी ने एक बार फिर से यादवों को अपनी तरफ आकर्षित करते हुए कहा कि मेरा जन्म गुजरात में हुआ लेकिन हमने यदुवंश को द्वारका में तवज्जो दी। लालू पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि आपने सभी यदुवंशियों को जहर पीने पर मजबूर कर दिया। मोदी ने कहा कि आप सत्ता के लालच में जहर पीने की बात कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि लालू अपने बेटे-बेटियों के लिए व्यवस्था करने में लगे हैं। पीएम ने कहा, ‘ जहां विकास, सड़क और कराखानों की बात होनी चाहिए वहां सांप और जहर की बात हो रही है। कौन सांप है और कौन जहर है ये तुम दोनों का अंदरूनी मामला है। इसे कमरे में बैठकर तय कर लो लेकिन बिहार की जनता को तो जहर पीने पर मजबूर मत करो। बिहार की जनता को पानी चाहिए। उसे सांप और जहर की पहेली में मत उलझाओ।’ मोदी ने कहा कि बिहार में देश की तकदीर बदलने की ताकत है। उन्होंने कहा कि बिहार में संसाधन की कमी नहीं है। पीएम ने कहा कि बिहार की ये परेशानियां ज्यादा से ज्यादा सौ दिनों की हैं। मोदी ने कहा कि बिहार की जनता अब ज्यादा दिनों तक झेलने वाली नहीं है। पीएम ने कहा, ‘एक वक्त बिहार में मेरी पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक थी। नीतीश ने मेरी पार्टी को खाने पर बुलाया था लेकिन उन्होंने थाली छीन ली। क्या बिहार में थाली परोस वापस लेने की पंरपरा है? लालू जी आपने ने तो जहर का पान अब किया मैंने तो पहले ही किया था। इनकी डीएनए में समस्या है। यह लोकतंत्र का डीएनए नहीं है। क्या यही लोकतंत्र का डीएनए है? जॉर्ज फर्नांडिस के साथ क्या किया गया?’ इस रैली में मोदी ने आरजेडी का मतलब ‘रोजाना जंगल राज का डर’ बताया। मोदी ने रैली में आए लोगों से पूछा कि क्या आपको रोजाना जंगल राज का डर चाहिए? मोदी ने कहा कि शनिवार को मैंने बिहार में कई योजनाओं का उद्घाटन किया। हजारों-करोड़ों रुपये का पैकेज दिया। 2010 से 15 में पिछली सरकार ने बिहार को डेढ़ लाख करोड़ दिया था। मैंने बिहार को पौने चार लाख करोड़ रुपया देने का फैसला किया है। मोदी ने कहा, ‘पीएम बनने के बाद पहली विदेश यात्रा भूटान का किया। वहां जाने के बाद पहला करार बिजली पर किया। वहां इस योजना का शिलान्यास किया। भूटान से जो बिजली पैदा होगी उसका सबसे ज्यादा हिस्सा बिहार को मिलेगा। इसके बाद मैंने नेपाल की यात्रा की और वहां भी इसी तरह का करार किया। बिहार में 300 मेगावॉट बिजली का उत्पादन है। क्या इतनी बिजली से बिहार का भला होगा? पीएम ने बिहार में बरौनी की बंद फर्टिलाइजर फैक्ट्री को फिर से शुरू करने की घोषणा की। मोदी ने कहा कि इस फैक्ट्री की शुरुआत हम 5 हजार करोड़ से करने जा रहे हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button