लालू बोले, शरद यादव के राजनीतिक करियर का हो गया The End

पटना। राजद सुप्रीमाे लालू प्रसाद ने कहा कि जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव का राजनीतिक करियर अब समाप्त हो गया है। जदयू के संविधान के अनुसार वे अब राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बन सकते, इसलिए उन्होंने नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव किया। लालू ने यह बात गोपालगंज में कही।
विदित हो कि जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पार्टी का राष्ट्रीय अघ्यक्ष चुन लिया गया है। नीतीश के नाम का प्रस्ताव शरद यादव ने दिया, जिसे सर्वसम्मति से प्रारित कर दिया गया। इसके बाद शरद ने कहा था कि उन्होंने पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ा है, राजनीति नहीं। लेकिन, गोपालगंज में लालू प्रसाद ने शरद यादव के राजनीति से रिटायर होने की बात कह डाली।
लालू ने कहा कि शरद यादव के काम को अब नीतीश कुमार आगे बढ़ाएंगे। जब तक जदयू के विधान में परिवर्तन नहीं होता, तब तक शरद दोबारा अध्यक्ष नहीं बन सकते। उन्होंने नीतीश कुमार को बधाई दी तथा कहा कि उनके नेतृत्व में सरकार का काम होगा और जदयू में भी मजबूत आएगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]