लालू यादव के लिए मंत्री बेटे ने तैनात किए सरकारी डॉक्टर, IGIMS के MS बोले- स्वास्थ्य मंत्री को मना नहीं कर सकते

पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव एक बार फिर विवादों में हैं। लालू पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी खर्चे पर अपना इलाज करवाया। सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों ने उनके बेटे के आवास पर रहकर उनका इलाज किया। बता दें कि लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव स्वास्थ्य विभाग के मंत्री भी हैं। अब इस पर विपक्ष सवाल उठा रहा है। बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कार्रवाई की मांग की है।

बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा, ‘सरकारी खर्चे पर सरकारी डॉक्टरों से लालू यादव अपना इलाज करवा रहे हैं। यह ऐसे वक्त में हुआ, जब इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IGIMS) में मरीजों का भारी दबाव है। स्वास्थ्य मंत्री अपने पिता के इलाज के लिए डॉक्टरों की पूरी टीम को लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें जनता की परवाह नहीं है। बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं के हालात बदतर हो चुके हैं, ऐंबुलेंस के अभाव में मृतकों को मोटरसाइकल पर ढोया जा रहा है, दवाओं की खरीद हुए सालों बीत गए।’

लालू के लिए सरकारी डॉक्टरों की तैनाती पर बीजेपी नेता सुशील मोदी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। एक चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर लालू ज्यादा बीमार थे तो उन्हें अस्पताल में भर्ती होना चाहिए था। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘नीतीश की हिम्मत नहीं है कि वह स्वास्थ्य मंत्री को बुलाकर इस बारे में पूछ भी लें।’ सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश को स्वास्थ्य मंत्री को बुलाकर डांटना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री को सोचना चाहिए कि बिहार की इमेज खराब खराब हो रही है। सीएम को चिंता होनी चाहिए कि ऐसी चीजों पर अंकुश कैसे रखें।’

वहीं, IGIMS प्रवक्ता डॉ. पीके सिन्हा ने इस पूरे विवाद के बाद अपना स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने कहा कि सूचना पर डॉक्टरों की टीम को लालू प्रसाद का इलाज करने के लिए भेजा गया था। सिन्हा ने कहा, ‘स्वास्थ्य मंत्री चेयरमैन होते हैं। अगर उनका आदेश है तो हम इनकार नहीं कर सकते। 3 डॉक्टर और 2 नर्स की टीम तेज प्रताप यादव के घर पर तैनात थी। उनके स्वास्थ्य में सुधार होने पर सभी को वापस बुला लिया गया है।’ बता दें कि लालू यादव पहले से ही मुश्किलों में हैं। बेनामी संपत्ति के मामले में दामाद और बेटी मीसा भारती को आईटी विभाग ने समन जारी किया है।

View image on Twitter

View image on Twitter

Health min is chairman,have to send team,can’t say no-PK Sinha on deputation of 3doctors &2male nurses at Tej P Yadav’s home for over a week

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button