लाल किले से सीधे ‘गुरु’ के पास अहमदाबाद गए मोदी, रोए

modi (7)नई दिल्ली/अहमदाबाद। लाल किले से पाकिस्तान पर प्रहार के साथ डेढ़ घंटे तक धाराप्रवाह भाषण, तो कुछ ही घंटों बाद बिल्कुल निशब्द। गला रुंधा हुआ और आंखों से लगातर छलकते आंसू। सोमवार को स्वतंत्रतता दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी के यह दो बेहद अलग रूप देखने को मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लाल किले से स्वतंत्रता दिवस भाषण के ठीक बाद स्वामीनारायण पंथ के आध्यात्मिक मुखिया व बोचासणवासी अक्षरपुरुषोत्तम संस्थान (BAPS) के प्रमुख स्वामी महाराज के अंतिम दर्शन के लिए अहमदाबाद पहुंचे।

वहां प्रमुख स्वामी को याद करते हुए वह बेहद भावुक होकर रो पड़े। मोदी प्रमुख स्वामी के बारे में बोलते हुए इतने भावुक हो गए कि उनके मुख से शब्द ही नहीं निकल रहे थे। पीएम मोदी का गला रुंध गया और वह कुछ देर के लिए ठहर गए फिर बड़ी मुश्किल से कुछ बोल पाए। स्वामी महाराज का शनिवार को देहांत हो गया था, वह 95 वर्ष के थे। वह करीब एक साल से बीमार चल रहे थे। सारंगपुर में 17 अगस्त को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

प्रमुख स्वामी के अंतिम दर्शनों के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। अहमदाबाद में करीब 25 लाख लोगों के जुटने की संभावना जताई जा रही है।

 बता दें कि इससे पहले पीएम ने ट्वीट कर प्रमुख स्वामी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। उन्होंने कहा था, ‘एचएच प्रमुख स्वामी महाराज विनम्रता और करुणा के प्रतिमूर्ति थे। समाज के लिए उनकी सेवा को हमेशा याद किया जाएगा।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वामी महाराज एक मेंटर की तरह थे जिनके साथ हुई मुलाकात वह कभी भूल नहीं पाएंगे। एचएच प्रमुख स्वामी महाराज विनम्रता और करुणा की प्रतिमूर्ति थे। समाज के लिए उनकी सेवा को हमेशा याद किया जाएगा।’

लोग स्वामी जी को प्यार से बप्पा कहते थे। उन्होंने देश-विदेश के करीब 17 हजार गावों की यात्रा की थी। इसके अलावा भारतीय संस्कृति की झलक लिए अक्षरधाम मंदिर की अवधारणा भी प्रमुख स्वामी की ही देन थी। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम भी बप्पा स्वामी के अनुयायी थे।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button