वनडे सीरीजः भारत ने किया जिम्बाब्वे का सूपड़ा साफ

भारत ने जिम्बाब्वे को 83 रन से हराया
हरारे। भारत और जिम्बाब्वे के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने जिम्बाब्वे को 83 रनों से हरा दिया । जिम्बाब्वे के कप्तान ऐल्टन चिगुम्बुरा ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
भारतीय टीम ने जाधव के शतक और मनीष पांडे के अर्द्धशतक की बदौलत जिम्बाब्वे के सामने 277 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल रहा लेकिन केदार जाधव और मनीष पांडे ने इस मौके को जमकर भुनाया। केदार ने शानदार शतक जड़ते हुए नाबाद 105 रन बनाए और इस मैच से अपने वनडे करियर की शुरुआत कर रहे मनीष ने अर्द्धशतक जड़ दिया। केदार ने भारत के कुल योग में 105 और मनीष 71 रन का योगदान दिया। बीते शुक्रवार को हुए सीरीज के पहले मैच में उन्होंने भारत के पसीने छुड़ा दिए थे। इस मैच के असल स्टार स्टुअर्ट बिन्नी रहे जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों को एक के बाद एक पविलियन भेजकर टीम को जीत तक पहुंचाया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]