वन रैंक वन पेंशन का ऐलान 28 अगस्त को कर सकते हैं पीएम

नई दिल्ली। वन रैंक वन पेंशन का ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अगस्त को कर सकते हैं। सूत्रों के हवाले से ये खबर आ रही है कि पीएम इसका ऐलान कर सकते हैं।
आज रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पीएम से इस मुद्दे पर मुलाकात की थी।
गौरतलब है कि पूर्व सैनिकों ने सरकार को दस दिन का अल्टीमेटम दिया था जो कल खत्म हो रहा है। इससे पहले आमरण अनशन कर रहे रिटायर्ड कर्नल पुष्पिंदर सिंह की तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हवालदार मेजर सिंह के साथ कर्नल पुष्पिंदर सिंह 16 अगस्त से दिल्ली के जंतर-मंतर पर अनशन पर बैठे थे। उन्हें अभी सेना के रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में भर्ती हुए हैं।
पूर्व सैनिकों को और ज्यादा निराशा तब हुई थी जब लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका ऐलान नहीं किया। बस इतना कहा कि सरकार इस मांग पर सैद्धांतिक तौर पर सहमत है और सभी पक्षों से इसको लेकर बातचीत चल रही है। पूर्व सैनिकों ने प्रधानमंत्री के इस बात को नकार दिया और अपने आंदोलन को और तेज करने की बात कही थी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]