वर्ल्ड कप के बाद बोला विराट का बल्ला, जड़ा शानदार शतक

चेन्नै। 12 फरवरी 2015 को वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी जड़ने के बाद विराट कोहली का बल्ला गुरुवार को फिर चमका। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वन डे सीरीज के चौथे मुकाबले में विराट शानदार फॉर्म में नजर आए और उन्होंने 112 गेंदों में शानदार शतक जमाया। इसके साथ ही विराट ने सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया। गांगुली के नाम 22 शतक हैं तो कोहली अब 23 शतक मारने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में विराट जब बैटिंग करने उतरे तो साउथ अफ्रीकी बोलर्स हावी थे। 28 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा वापस लौट गए। 35 रन ही बने थे कि शिखर धवन भी आउट हो गए। विराट हालांकि, शुरुआत से ही शानदार लय में नजर आए और क्रीज पर आते ही उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट खेले। उन्होंने अजिंक्य रहाणे के साथ शानदार शतकीय साझेदारी की। रहाणे के आउट होने के बाद उन्होंने सुरेश रैना के साथ पारी जमाई और 112 गेंदों में छक्का लगाकर सेंचुरी पूरी कल ली।
बता दें कि पिछले लंबे समय से खबरें आ रही थीं कि विराट कोहली और टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बीच कुछ विवाद चल रहा था। इसका असर दोनों की बॉली लैंग्वेज में भी नजर आ रहा था। हालांकि, लगातार दूसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी करके विराट ने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है।
तोड़ दिया गांगुली का रेकॉर्ड
कोहली ने अपने करिअर की 23वीं सेंचुरी भी पूरी कर ली और अब वह भारत के सबसे उम्मा कप्तानों में शुमार दादा यानी सौरव गांगुली का भी रेकॉर्ड तोड़ दिया। 22 सेंचुरी के साथ विराट अब तक भारत की तरफ से सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर सौरभ गांगुली के साथ जमे हुए थे। अब विराट सिर्फ सचिन तेंडुलकर से पीछे रह गए हैं। हालांकि, अगला पड़ाव विराट के लिए काफी लंबा है क्योंकि सचिन के नाम 49 शतक दर्ज हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]