वाराणसी: मोदी के दौरे के लिए स्टेज सजा रहे माली की करंट लगने से मौत

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली/वाराणसी। प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी आने वाले हैं लेकिन एक बार फिर भारी बारिश उनके इस दौरे में परेशानी बन रही है। इस बीच, खबर है कि मोदी के लिए जो स्टेज सजाया जा रहा है उस पर फ्लॉवर डेकोरेशन कर रहे एक माली की करंट लगने से मौत हो गई है। घटना गुरुवार सुबर करीब चार बजे की बताई जा रही है। इस बारे में ज्यादा जानकारी का इंतजार है। दूसरी ओर, बुधवार रात शुरू हुई बारिश खबर लिखे जाने तक जारी थी। मोदी के तीन बजे वाराणसी पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर उनको रिसीव करने के लिए यूपी के सीएम अखिलेश यादव और गवर्नर राम नाइक मौजूद रहेंगे। मोदी के इस प्रोग्राम के लिए 9 करोड़ रुपए का वॉटरप्रूफ टेंट लगाया है साथ ही कीचड़ से बचने के लिए वुडन फ्लोरिंग भी की गई है। इस टेंट में 15 हजार लोग बैठ सकते हैं। बता दें कि पहले मोदी 28 जून को यहां आने वाले थे लेकिन तब भारी बारिश के कारण उनका दौरा रद्द करना पड़ा था और खुद पीएम ने इसके लिए जनता से माफी मांगी थी। पीएम मोदी को वाराणसी में बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन करना है। साथ ही कई और योजनाओं का एलान भी वह करेंगे, लेकिन बारिश की वजह से ये सवाल उठ रहा है कि क्या ऐसी हालत में पीएम वाराणसी आ भी सकेंगे? 28 जून को भी मोदी का दौरा होना था और ठीक उससे एक दिन पहले वाराणसी में तेज बारिश शुरू हो गई थी। उस वक्त मोदी को डीजल इंजन कारखाना (डीरेका) के मैदान में रैली भी करनी थी, लेकिन पूरे मैदान में पानी भर गया था। इस बार लोकल एडमिनिस्ट्रेशन के साथ केंद्र सरकार से आई टीमों ने मोदी के दौरे को पूरा कराने के लिए काफी तैयारियां की हैं। डीरेका के पूरे मैदान में नौ करोड़ रुपए की लागत से 15 हजार लोगों के बैठने लायक वाटरप्रूफ पंडाल तो बनाया ही गया है, साथ ही मैदान में कीचड़ न हो, इसके लिए वुडन फ्लोरिंग भी कर दी गई है। बावजूद इसके बारिश अगर ज्यादा हुई तो यह तैयारियों पर भारी पड़ सकती है। मोदी का बीएचयू और फिर डीरेका पहुंचना कठिन हो सकता है।
– दोपहर 3.10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
– 3.15 बजे हेलीकॉप्टर से बीएचयू के लिए उड़ान भरेंगे।
– 3.35 बजे बजे बीएचयू हेलीपैड पर उतरेंगे।
– 3.40 बजे बीएचयू हेलीपैड से रोड के जरिए ट्रॉमा सेंटर जाएंगे।
– 3.55 बजे पहुंचेंगे बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर।
– 3.55-4.15 बजे तक ट्रॉमा सेंटर में रहेंगे। उद्घाटन के बाद मुआयना करेंगे।
– 4.20 बजे ट्रॉमा सेंटर से डीरेका के लिए सड़क मार्ग से रवानगी।
– 4.35 बजे डीरेका केंद्रीय मैदान पहुंचेंगे।
– 4.35-5.45 बजे तक डीरेका में रहेंगे। इस दौरान कई योजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे।
– 5.50 बजे डीरेका मैदान से डीरेका हेलीपैड के लिए रवाना होंगे।
– 5.55 बजे डीरेका हेलीपैड पहुंचेंगे।
– 6.00 बजे डीरेका हेलीपैड से सेना के हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे।
– 6.20 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे।
– 6.25-7.40 बजे तक वह एयरपोर्ट पर रहेंगे। यहां के कुछ खास लोगों से मिलेंगे।
– 7.45 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]