विजेंदर सिंह का 30 अक्टूबर का प्रो-बॉक्सिंग मैच रद्द

प्रफेशनल बॉक्सिंग का शानदार आगाज करने वाले ओलिंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 30 अक्टूबर को होने वाला उनका दूसरा प्रो-बॉक्सिंग मैच रद्द हो गया अब यह मैच 7 नवंबर को डबलिन में होगा।
My fight is postponed its on 7 nov in Dublin
— Vijender Singh (@boxervijender)October 26, 2015
बीती 10 अक्टूबर को विजेंदर सिंह ने पेशेवर मुक्क्बाजी करियर का आगाज किया था, उन्होंने ब्रिटेन के मुक्केबाज सोन्नी वाइटिंग को मात दी थी। मैनचेस्टर अरेना में हुए पेशेवर मुक्केबाजी के अपने पहले मुकाबले में विजेंदर अपने प्रतिद्वंद्वी वाइटिंग पर स्पष्ट तौर पर भारी नजर आए।
पहले ही बाउट में विजेंदर ने वाइटिंग को पीछे धकेल दिया और रिंग तक के किनारे तक धकेल ले गए। तीसरा बाउट निर्णायक रहा। तीसरे बाउट में विजेंदर ने पेशेवर मुक्केबाजी में तीन मुकाबले खेल चुके वाइटिंग पर जोरदार हमले किए और कई क्लीयर पंच लगाए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]