विदाई भाषण में प्रणव मुखर्जी ने किया सबका शुक्रिया, संसद में गतिरोध पर दी सीख

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने रविवार को अपने विदाई भाषण में अपने संसदीय कार्यकाल के दौरान तमाम उतार-चढ़ाव, सीख और पुरानी यादों का जिक्र किया। मुखर्जी ने इंदिरा गांधी और जवाहरलाल नेहरू से लेकर लाल कृष्ण आडवाणी, सोनिया गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी जैसे तमाम वरिष्ठ नेताओं का भी जिक्र किया। मुखर्जी ने साथ ही जाते-जाते संसद में समय की बर्बादी पर चिंता भी जताई। उन्होंने कहा कि पहले संसद में गंभीर चर्चा होती थी।

मुखर्जी ने कहा, ‘संसद ने मुझे एक व्यक्ति के रूप में निर्मित किया। लोकतंत्र के इस मंदिर में मेरी रचना हुई। मैं थोड़ा भावुक महसूस कर रहा हूं। मैं 37 साल तक राज्यसभा और लोकसभा का सदस्य रहा। आप सभी को इस शानदार विदाई समारोह के लिए शुक्रिया। संसद के दोनों सदनों के सदस्यों का धन्यवाद। मैं 22 जुलाई 1969 को अपने पहले राज्यसभा सत्र में शामिल हुआ था। संसद में 37 साल का सफर 2012 में 13वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने के बाद खत्म हुआ था, फिर भी जुड़ाव वैसा ही रहा। ‘

मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के विधायक से लेकर देश के सर्वोच्च पद पर पहुंचने की यात्रा पर बात की। मुखर्जी ने जीएसटी विधेयक के पास होने को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लोकतंत्र की परिपक्वता को दर्शाता है।’

देश के 13वें राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा, ‘मैं 5 बार राज्यसभा और दो बार लोकसभा का सदस्य रहा। राज्यसभा में मैं 4 बार पश्चिम बंगाल से और एक बार गुजरात से चुना गया। मैं 34 साल की उम्र में ही संसद पहुंच गया था। संसद में मेरा कार्यकाल काफी शानदार रहा। मेरे कार्यकाल में मैंने कई नेताओं से सीख ली। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी मेरी मार्गदर्शक थीं। मैंने वरिष्ठों से काफी सीखा। अपने संसदीय कार्यकाल के दौरान मैंने डॉ मनमोहन सिंह, लाल कृष्ण आडवाणी, सोनिया गांधी जैसी नेताओं से काफी कुछ सीखा।’

मुखर्जी ने कहा, ‘हमारा संविधान देश की गरिमा है। इससे सामाजिक, आर्थिक बदलाव की रूपरेखा बनाई जा सकती है। संविधान एक अरब देशवासियों की आत्मा है। पहले संसद में गंभीर चर्चा होती थी। राज्यसभा उत्कृष्ट वक्ताओं से भरा था। अब व्यवधान और बहिष्कार से सदन का नुकसान होता है। संसद में चर्चा का समय घट रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘अब मैं संसद का हिस्सा नहीं रहूंगा। यादों का इंद्रधनुष लेकर मैं जा रहा हूं। मैं आपसे विदा लेता हूं। खुशी से।’ गौरतलब है कि बतौर राष्ट्रपति मुखर्जी का सोमवार को अंतिम दिन है। 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पद की शपथ लेंगे। मुखर्जी के भाषण से पहले लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने विदाई भाषण दिया।सुमित्रा महाजन ने सम्मान पत्र पढ़ा और कहा कि प्रणव मुखर्जी ने राष्ट्रपति के तौर पर आदर्शों की मिसाल पेश की। प्रणव मुखर्जी के संसद पहुंचने पर लोकसभा अध्यक्ष महाजन, उपराष्ट्रपति अंसारी और पीएम मोदी ने स्वागत किया।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button