विधानसभाध्यक्ष के दामाद हैं, इसलिए होनी चाहिए नियुक्ति

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय द्वारा अपने दो रिश्तेदारों को विधानसभा सचिवालय में उच्च पदों पर कथित तौर पर नियुक्त कराने के मामले की राज्यपाल से शिकायत की गयी है। सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने राज्यपाल राम नाईक को कल भेजी गयी शिकायत में आरोप लगाया है, कि विधानसभा अध्यक्ष पाण्डेय ने बेहद गुप-चुप तरीके से 22 मार्च 2013 को अपने बड़े दामाद को संपादक के पद पर नियुक्त करवाया है। वहीं पिछली 12 मई को पाण्डेय ने अपने छोटे दामाद को विशेष कार्याधिकारी के पद पर नियुक्त कराया है।
नूतन ने आरोप लगाया कि इन पदों पर नियुक्ति के लिये ना तो कोई विज्ञापन प्रकाशित कराया गया और ना ही न्यूनतम योग्यता के दायरे का ही ख्याल किया गया। यहां तक कि एक दामाद का कथित पता भी खुद विधानसभाध्यक्ष के विधायक के रुप में आवंटित मकान का दिखाया गया है। नूतन के इन आरोपों के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय का पक्ष जानने के लिए उनसे फोन एवं संदेश के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। नूतन ने आरोप लगाया कि विधानसभा अध्यक्ष के बड़े दामाद को 22 मार्च 2013 को विधानसभा सचिवालय में आनन-फानन में सम्पादक के पद पर नियुक्त कर दिया गया था, जबकि वह पद एक दिन पहले ही खाली हुआ था। उन्होंने इसे पद के दुरुपयोग का गंभीर मामला बताते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। नूतन ठाकुर के मुताबिक पाण्डेय के छोटे दामाद को नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना किसी प्रक्रिया के स्पीकर के निजी स्टाफ में विशेष कार्याधिकारी के राजपत्रित समूह ‘क’ के पद पर नियुक्त किया गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]