विधानसभा चुनावों से चलन में 60,000 करोड़ की नकदी बढ़ी: राजन

cash-flowमुंबई। RBI गवर्नर रघुराम राजन का मानना है कि पांच राज्यों में मौजूदा विधानसभा चुनाव के चलते लोगों के हाथ में नकदी बढ़ी है। उन्होंने बताया कि यह रकम करीब 60,000 करोड़ रुपये तक है और RBI इस मामले का अच्छी तरह अध्ययन कर रही है।
आंकड़ों के अनुसार मुद्रा परिचालन 48 प्रतिशत बढ़ा है और बैंक जमाओं में कमी आई है। गवर्नर रघुराम राजन ने आरबीआई मुख्यालय में द्वैमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद संवाददातओं से कहा, ‘चुनाव के आस-पास लोगों के पास नकदी आम तौर पर बढ़ जाती है। और आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ऐसा क्यों है, हम भी अंदाजा ही लगा सकते हैं।’

पिछले चुनावों में पैसे के बदले वोट के आरोप लग चुके हैं और चुनावी अभियानों के दौरान चुनाव अधिकारी और सरकारी एजेंसियों द्वारा भारी मात्रा में गैरकानूनी धनराशि पकड़े जाने की खबरें भी आती रहती हैं। असम, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी केंद्र शासित क्षेत्र में फिलहाल चुनाव प्रक्रिया जारी है। असम और पश्चिम बंगाल में सोमवार को पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ है।

राजन ने कहा, ‘न सिर्फ उन राज्यों में नकदी का चलन बढ़ता दिखता है जहां चुनाव हो रहे हैं, बल्कि पडोसी राज्यों में भी यही स्थिति होती है। कुछ जरूर है जिसे हमें समझने की जरुरत है।’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button