विश्व बैंक के मुखिया जिम यॉन्ग किम ने की पीएम मोदी की तारीफ

संयुक्त राष्ट्र। मीडिया मुगल रुपर्ट मर्डोक ने पिछले दिनों नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें जटिल देश की बेहतरीन पीएम करार दिया था। लेकिन, अब विश्व बैंक के मुखिया जिम यॉन्ग किम भी पीएम मोदी के मुरीद हो चुके हैं। किम ने मोदी के प्रधानमंत्री रहते हुए किए गए कार्यों की प्रशंसा की है। किम ने मोदी की शान में कसीदे पढ़ते हुए कहा है कि उनकी सरकार की ओर से किए गए सुधारों के चलते दुनिया भारत की ओर देख रही है। विश्व बैंक के अध्यक्ष ने स्वच्छ भारत और गंगा सफाई अभियान जैसी योजनाओं की भी जमकर तारीफ की।
किम ने माना कि भारत में जो हो रहा है, वह दुनिया के कई अन्य देशों से पूरी तरह अलग है। स्वरूप ने कहा, ‘किम ने भरोसा दिलाया है कि विश्व बैंक भारत जैसा मजबूत साझीदार चाहता है, वह हमारे लक्ष्यों को पूरा करने में सहयोग करने के लिए तैयार है।’ स्वरूप ने बताया कि पीएम मोदी और जिम यॉन्ग किम ने विश्व बैंक के ढांचे में बदलाव के बारे में भी बातचीत की।
स्वरूप ने कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह हमेशा से ग्लोबल गवर्नेंस को मजबूत करने की बात करते रहे हैं। इसके अलावा महत्वपूर्ण वैश्विक संस्थाओं में सुधार भी चाहते हैं। लेकिन यह भी एक तथ्य है कि ऐसे सस्थानों में भारत का प्रतिनिधित्व कम है। इसलिए इनमें परिवर्तन किया जाना चाहिए।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]