व्यापमं: पीएम करने वाले डॉक्टर ने कहा- नम्रता का मर्डर हुआ, रेप का भी शक था


डॉक्टर ने क्या दावा किया और क्या लिखा है ऑटोप्सी रिपोर्ट में?
– नम्रता का गला दबाया गया था, उसे ट्रैक पर घसीटा गया था
ऑटोप्सी रिपोर्ट में कहा गया है कि नम्रता की मौत violent asphyxia यानी गला दबाए जाने से हुई थी। यह मामला मर्डर जैसा है। वहीं डॉ. पुरोहित ने मीडिया को बताया- ‘हम तीन डॉक्टरों को 25 साल का तजुर्बा है। हमारी रिपोर्ट में कहा गया था कि नम्रता की नाक और मुंह पर चोट के निशान थे। उसका गला दबाया गया था। उसके बाकी शरीर पर भी पर निशान थे। उसे मौत के बाद रेलवे ट्रैक पर घसीटा गया था। हमें आशंका थी कि मर्डर से पहले उसका रेप तो नहीं हुआ? इसके लिए उसके प्राइवेट पार्ट से सैम्पल भी लिए गए थे। इन्हें बाद में पुलिस को आगे की जांच के लिए भेज दिया गया था।’
– नम्रता के चेहरे पर तीन जगह मिले नाखून के निशान
नम्रता की फर्स्ट ऑटोप्सी रिपोर्ट पर 9 जनवरी 2012 को डॉ. पुरोहित के साथ ही डॉ. ओ.पी. गुप्ता और डॉ. अनिता जोशी ने दस्तखत किए थे। डॉ. पुरोहित ने बुधवार को कहा- हमारे पैनल ने पहली रिपोर्ट और फिर डिटेल्ड पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कभी नहीं कहा कि नम्रता की मौत का मामला सुसाइड का है। हमने उसके चेहरे पर तीन जगह नाखूनों के निशान भी देखे थे।’
केस रिओपन हुआ या 24 घंटे में फिर बंद हो गया?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उज्जैन के एसपी मनोहर सिंह वर्मा ने कहा है कि नम्रता डामोर के केस का रिव्यू होगा। एसडीओपी आर.के. शर्मा मामले की जांच शुरू करेंगे। वहीं, न्यूज चैनल एबीपी का दावा है कि उज्जैन पुलिस ने केस को दोबारा खोलकर 24 घंटे के अंदर ही फिर बंद कर दिया है।
पुलिस ने 11 महीने जांच के बाद मर्डर को बताया था सुसाइड
– नम्रता 7 जनवरी 2012 को इंदौर-बिलासपुर ट्रेन से जबलपुर जा रही थी, जबकि पुलिस का कहना है कि जबलपुर में उसका कोई फेंड या रिश्तेदार नहीं था। नम्रता इंदौर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सेकंड वर्ष की स्टूडेँट थी। उसी दिन नम्रता का शव कायथा के करीब रेलवे ट्रैक पर मिला था।
– 22 दिन बाद नम्रता के भाई दीपेंद्र ने उज्जैन पहुंच कर उसकी शिनाख्त की थी। पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले में मर्डर केस दर्ज किया था।
– 22 दिन बाद नम्रता के भाई दीपेंद्र ने उज्जैन पहुंच कर उसकी शिनाख्त की थी। पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले में मर्डर केस दर्ज किया था।
– कायथा थाने के एसआई माधव शर्मा ने नम्रता के परिजन, इंदौर में उसके होस्टल के वार्डन व 3 सहेलियों के बयान लिए थे।
– नम्रता के परिजनों ने उसके दोस्तों पर हत्या का शक जताया। पुलिस ने उसके दोस्त डॉ. विशाल वर्मा (राजपुरा,बड़वानी), यश दिसावल (होशंगाबाद), देव सिसौदिया (झाबुआ) और आलेख दवे (रतलाम) के भी बयान लिए। लेकिन घटना के समय किसी की भी उज्जैन के आसपास की लोकेशन नहीं मिली।
– एसआई शर्मा के मुताबिक इनमें से डॉ. विशाल व्यापमं घोटाले में आरोपी है और फिलहाल जेल में बंद है।
– पुलिस ने जांच के बाद पाया नम्रता को एक्सीडेंट के कारण चोट लगी थी। इसके बाद दिसंबर 2012 में केस बंद कर दिया गया। 19 साल की नम्रता डामोर झाबुआ की रहने वालीं थीं। जनवरी 2012 में उनकी लाश उज्जैन के पास रेलवे ट्रैक पर मिली थी। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने शक जताया था कि नम्रता की मौत से पहले उनके साथ रेप की कोशिश की गई होगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]