व्यापमः मौतों से शिवराज मुश्किल में, राजनाथ ने किया फोन

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। व्यापम घोटाले की रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकार अक्षय सिंह और जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर अरुण शर्मा की संदिग्ध हालात में मौत के मामले पर कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार और केंद्र पर हमला तेज कर दिया है। हरकत में आते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शिवराज से बात करके मामले की जानकारी मांगी है।
शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में दम तोड़ने वाले ‘आज तक’ के पत्रकार अक्षय सिंह का दिल्ली में अंतिम संस्कार कर दिया गया। मध्य प्रदेश सरकार ने विसरा को जांच के लिए एम्स भेजने की मांग परिजनों और राजनीतिक दलों की मांग भी मान ली है। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं। मामले की संगीनता को भांपते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार शाम शिवराजको फोन किया। बताया जा रहा है कि राजनाथ ने शिवराज से पत्रकार की मौत को लेकर डीटेल्स मांगी हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी ट्वीट करके 38 साल के पत्रकार की असामयिक मौत पर दुख जताया है। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकार की मौत को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, इसलिए निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि किसी तरह का संदेह बाकी न रहे। मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को कांग्रेस ने बेहद हैरान करने वाली बात करार दिया है। अभी तक व्यापम घोटाले को लेकर सीबीआई जांच की मांग कर रही कांग्रेस ने अब स्वतंत्र जांच करवाने की मांग की है। कांग्रेस ने कहा है कि इस घोटाले में बड़े लोग शामिल हैं, लिहाजा सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में स्वतंत्र जांच करवाई जानी चाहिए। आम आदमी पार्टी ने भी सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा है कि उसे सरकार की एसआईटी पर भरोसा नहीं है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]