व्यापम घोटालाः बीजेपी का झुकने से इनकार, नहीं होगी CBI जांच

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। व्यापम घोटाले में कांग्रेस के तेज होते हमलों के बावजूद बीजेपी झुकने को तैयार नहीं है। मध्य प्रदेश सरकार के बाद अब केंद्र ने भी साफ कर दिया है कि वह व्यापम घोटाले की सीबीआई जांच नहीं करवाएगी। व्यापम से जुड़े लोगों की लगातार मौत पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच की कोई जरूरत नहीं है।
कांग्रेस की मांग को दरकिनार कर राजनाथ सिंह ने कहा कि हाई कोर्ट इस मामले की जांच से पूरी तरह संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि अगर हाई कोर्ट या फिर सुप्रीम कोर्ट इस बारे में कोई निर्देश देगा, तो ही मामले को सीबीआई को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई है। सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट जांच से पूरी तरह संतुष्ट है। केंद्र इस मामले में कोर्ट को निर्देश नहीं दे सकता है।कांग्रेस इस मामले में लगातार मौतों पर मुख्यमंत्री शिवराज चौहान को तत्काल बर्खास्त करने और सीबीआई जांच की मांग कर रही है। गौरतलब है कि पिछले तीन दिन में व्यापम से जुड़े तीन लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले दो दिन से हो रही मौतों की कड़ी में सोमवार सुबह प्रशिक्षु महिला पुलिस उपनिरीक्षक अनामिका सिकरवार (25) का शव मध्य प्रदेश के सागर जिला मुख्यालय में पुलिस प्रशिक्षण अकादमी के नजदीक एक तालाब से मिला। यह घटना व्यापम घोटाले की कवरेज कर रहे पत्रकार अक्षय सिंह की झाबुआ में और फर्जी परीक्षार्थियों की जांच कर रहे जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डीन अरुण शर्मा की दिल्ली में द्वारका स्थित एक होटल में हुई मौत के बाद हुई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]