शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी JDU के टिकट पर बिहार में लड़ सकती हैं चुनाव


शत्रुघ्न सिन्हा ने मुजफ्फरपुर के पीएम नरेंद्र मोदी की सभा के एक दिन बाद 26 जुलाई को नीतीश के बंगले पर जाकर मुलाकात की थी। मुलाकात में सिन्हा ने नीतीश की जमकर तारीफ की थी। नीतीश को ‘विकास पुरुष’ बताया था। इस मुलाकात की खास बात रही है कि बीजेपी से उनकी नाराजगी को लेकर देखा जा रहा था क्योंकि मुजफ्फरपुर की पीएम की सभा में शत्रुघ्न को नहीं बुलाया गया था। इस मुलाकात के विवाद बढ़ने पर सिन्हा ने कहा था, ‘नीतीश कुमार से मेरा पारिवारिक रिश्ता है। हम जब भी पटना आते है तो नीतीश से मुलाकात होती है।’ चार दिन पहले भी दिल्ली से लौटने के दौरान पटना एयरपोर्ट पर नीतीश कुमार से सिन्हा की मुलाकात हुई थी। पहले दोनों ने एक-दूसरे का हाथ हिलाकर अभिवादन किया, पर नीतीश कुमार ने अपने काफिले को रोक कर सिन्हा से जाकर मुलाकात की थी। जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘राजनीति में किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।’ वहीं, जदयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के जदयू में शामिल होने से पार्टी की ताकत बढ़ेगी। रविवार को प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘अभी तक भाजपा सांसद की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं आया है। अगर वे जदयू में शामिल होने की इच्छा जताते हैं या उनकी पत्नी को विधानसभा का चुनाव लड़ाए जाने का प्रस्ताव आता है तो इस पर विचार किया जाएगा।’
जदयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा, ‘बिहारी बाबू ने सच बयान किया है। शत्रुघ्न भाजपा नेताओं और खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गंदी जुबान से दुखी हो गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में भाजपा सांसद की टिप्पणी ही हकीकत है। भाजपा से परेशान नेता जदयू में आएंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]