शपथ से पहले नायडू ने बापू, दीनदयाल उपाध्याय, सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे और राज्यसभा के सभापति के रूप में पदभार संभालेंगे. वह बतौर उपराष्ट्रपति अपना पहला भाषण भी देंगे. इससे पहले वह राष्ट्रपति भवन की ओर से आयोजित समारोह में शपथ लेंगे. शुक्रवार को नायडू करीब 11 बजे संसद पहुंचेंगे और औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगे.

राज्यसभा में धन्यवाद अभिभाषण के बाद नायडू उपराष्ट्रपति के रूप में अपना पहला भाषण देंगे. इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह राज्यसभा के सदस्य पद की शपथ लेंगे. अमित शाह गुजरात से चुनाव जीतकर राज्यसभा पहुंचे हैं.

 

Delhi:  designate M Venkaiah Naidu pays tribute to Deen Dayal Upadhaya at DDU Park pic.twitter.com/lgxuiVP6IW

Delhi:  designate M Venkaiah Naidu pays tribute to Sardar Vallabhbhai Patel at Patel Chowk pic.twitter.com/iOMdq50glh

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

 

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

Delhi:  designate M Venkaiah Naidu pays tribute to Deen Dayal Upadhaya at DDU Park

इससे पहले नायडू को देश का 13वां उपराष्ट्रपति चुना गया था. इस चुनाव में एनडीए की ओर से वेंकैया नायडू, तो विपक्ष से पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल एवं महात्मा गांधी के पौत्र गोपालकृष्ण गांधी मैदान में थे. यहां कुल पड़े 771 वोटों में वेंकैया नायडू को 516 वोट, तो गोपालकृष्ण गांधी के खाते में 244 वोट गए थे.

 

 

नायडू सबसे पहले अपने आवास 30 APJ अब्दुल कलाम रोड से राजघाट पहुंचे और वहां श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद वह DDU पार्क गए और वहां दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी. वह पटेल चौक पहुंचकर सरदार वल्लभभाई पटेल की स्टैच्यू पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की. अब वह करीब सुबह 09:43 बजे राष्ट्रपति भवन पहुंचेगे और पद की शपथ लेंगे. इसके बाद करीब सुबह 10:34 बजे राज्यसभा पहुंचेगे.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button