शरणार्थियों के साथ बेरहमी से पेश आने वाली विडियो पत्रकार की नौकरी गई

बुडापेस्ट। पुलिस से बचकर भागते शराणर्थियों को लात मारती और गिराती दिखी हंगरी की एक विडियो जर्नलिस्ट को नौकरी से निकाल दिया गया है। मंगलवार को एक फुटेज सामने आई थी जिसमें यह पेट्रा लाजलो नाम की यह विडियो जर्नलिस्ट भागते लोगों को टांग अड़ाकर गिराती और बच्चों को किक मारती दिखाई दी।
दक्षिणी हंगरी के रोज्के में यह घटना हुई। विडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपने बच्चे को गोद में लिए पुलिस से बचने के लिए भागने की कोशिश कर रहा है तो पेट्रा उसकी टांग में टांग अड़ा देती है। यह व्यक्ति और उसका बच्चा गिर जाता है।
कुछ देर बाद भागती भीड़ का एक और झुंड जब पेट्रा के पास से गुजरा तो वह भागते बच्चों को लात मारती नजर आईं। यह फुटेज बाद में एक इंटरनेट टीवी N1TV पर दिखाई दी।

N1TV के प्रमुख संपादक एस किसबेर्क ने चैनल के फेसबुक पेज पर लिखा, ‘N1TV के एक कॉलीग को आज रोज्के में ऐसा व्यवहार करते देखा गया जो स्वीकार्य नहीं है। उस विडियो जर्नलिस्ट का कॉन्ट्रैक्ट तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया गया है।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]