शिक्षक संग बेटी की आपत्तिजनक बातचीत सुनकर पिता ने लगाई फांसी

सोलापुर। महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के करमाला में एक छात्रा और शिक्षक के बीच हुई अश्लील बातचीत की रिकॉर्डिंग व्हाट्स ऐप पर वायरल हो गई। रिकॉर्डिंग लड़की के पिता तक भी पहुंची और उसे सुनने के बाद बदनामी के डर से पिता ने मंगलवार शाम फांसी लगाककर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के मुताबिक एक दिन पहले पिता ने टीचर पर छात्रा संग अश्लील बातचीत करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवाने का भी प्रयास किया था। लेकिन पुलिस ने उसकी फरियाद को अनसुना कर दिया। पिता की मृत्यु के बाद गांव वालों के दबाव में पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद उसे अदालत के सामने पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश हुआ है।
कुछ गांव वालों का आरोप है कि स्थानीय नेताओं ने लड़की के पिता से एक कागजात पर जबरदस्ती दस्तखत करवाकर उसे 6 लाख देने का झूठा बयान दर्ज करवा लिया था। यही नहीं मामला दर्ज करवाने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। पुलिस से सहायता न मिलने और बेटी और परिवार की बदनामी होने से पिता ने दो दिन पहले आत्महत्या कर ली थी। गांव वालो ने मृतक पिता को धमकाने वाले नेता को भी गिरफ्तार करने की मांग की है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]