शिक्षा के मामले में भी झूठी निकली केजरीवाल की सरकार !

नयी दिल्ली। “वो परेशान करते रहे, हम काम करते रहे” ये कहते हुए आज दिल्ली की आप सरकार थकती नहीं है मगर इस सरकार द्वारा पिछली सभी सरकारों से ज्यादा काम करने का दावा करने वाली आप सरकार की एक बार फिर पोल खुलती नज़र आ रही है। दिल्ली की शिक्षा बजट को दुगना करने और दिल्ली में 25 नए कॉलेज खुलवाने के वादे का जिस प्रकार सरकार ने प्रचार किया है उस तरह काम नही किया है।
आर.टी.आई एक्टिविस्ट विवेक गर्ग के आर.टी.आई के जवाब में सरकार ने खुद माना है की जब से उनकी सरकार बनी है तब से लेकर अब तक दिल्ली में नए कॉलेज खोलने को लेकर सरकार ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया है। आर.टी.आई के जवाब में सरकार ने माना कि कॉलेज के वादे को लेकर सरकार ने अब तक किसी भी स्तर में कोई मीटिंग नहीं की है।
सरकार से जब दिल्ली में कितने नए कॉलेज खोले गए कितने बंद किये गए और कितने नए कॉलेज खोलने के लिए प्रपोजल दिया गया है तो सरकार ने इसके जवाब में किसी भी तरह के काम न होने या मीटिंग न होने की बात मानी। सरकार के इस रवैये से तो यही लगता है दिल्ली की आप सरकार जितना काम नहीं करती उससे कही ज्यादा प्रचार करने मी विश्वास करती है|
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]