शिक्षा मित्रों को वेतन देने पर सरकार ने लगाई रोक

लखनऊ।प्रदेश सरकार ने शिक्षा मित्रों को बतौर शिक्षक वेतन दिए जाने पर रोक लगा दी है। हाई कोर्ट के आदेश को ध्यान में रखकर सरकार ने यह निर्णय लिया है। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डिंपल वर्मा ने बेसिक शिक्षा निदेशक और सभी जिलाधिकारियों को इस बारे में आदेश दिए हैं।
डिंपल वर्मा ने अपने आदेश में कहा है कि हाई कोर्ट ने शिक्षा मित्रों की बतौर शिक्षक नियुक्ति निरस्त कर दी है। इस आदेश के खिलाफ सरकार सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करेगी, यह निर्णय प्रदेश सरकार ले चुकी है, लेकिन तब तक हाई कोर्ट का फैसला लागू रहेगा। इसे ध्यान में रखते हुए अगले आदेश तक शिक्षा मित्रों को वेतन दिए जाने की कार्यवाही रोक दी जाए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]