शिवसेना के विरोध के बाद पाकिस्तानी सिंगर गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द

मुंबई। शिवसेना के विरोध के बाद पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। यह कार्यक्रम शुक्रवार को जगजीत सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर मुंबई में प्रस्तावित था। शिवसेना की इकाई ‘चित्रपट सेना’ के महासचिव अक्षय बद्रापुरकर ने कहा था, ‘हम भारतीय सैनिकों की हत्या करने वाले देश के साथ संबंध नहीं रखना चाहते। अगर कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ तो शिवसैनिक विरोध करेंगे। तोड़फोड़ भी कर सकते हैं।’
इसके बाद आयोजकों ने बुधवार को शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और कार्यक्रम रद्द करने की घोषणा कर दी। हालांकि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आयोजकों को जरूरी सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन आयोजकों ने कार्यक्रम रद्द करना ही ठीक समझा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]