शिवसेना ने हटाया पीएम मोदी को ‘ढोंगी’ बताने वाला पोस्टर

मुंबई। पीएम मोदी समेत तमाम बड़े नेताओं को निशाना बनाते सामने आए विवादास्पद पोस्टर को शिवसेना ने उतार लिया है। शिवसेना ने एक पोस्टर के जरिए पीएम मोदी के साथ-साथ बीजेपी पर भी बड़ा हमला किया था। शिवसेना ने मुंबई में अपने कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाकर पीएम मोदी को ‘ढोंगी’ कहा था।
उन्होंने कहा, ‘आज हर कोई शिवसेना को निशाना बना रहा है, शिवसैनिकों का मानना है कि किसी तरह का कोई गठबंधन नहीं होना चाहिए, लेकिन इस संबंध में कोई निर्णय नेतृत्व ही लेगा।’
शिवसेना की ओर से लगाए गए इस पोस्टर में नरेंद्र मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शरद पवार, राज ठाकरे समेत कई नेताओं की तस्वीरें शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के साथ हैं।
इन्हीं तस्वीरों में एक बड़ी तस्वीर भी है, जिसमें मोदी बाल ठाकरे के आगे सिर झुकाए दिख रहे हैं। तस्वीर के साथ ही लिखा गया है कि ढोंग करने वाले लोग भूल गए हैं वो दिन, जब उन्हें बाला साहेब के सामने इस तरह झुकना पड़ता था।
वहीं, शिवसेना के इस ‘पोस्टर वॉर’ पर बीजेपी नेता शायना एनसी ने इसकी निंदा भी की। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मोदी की लोकप्रियता से कुछ लोग डरे हुए हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]