शिवसेना स्टाइल में प्रदर्शन की धमकी, पार्टी ने कसूरी की किताब किया विरोध

मुंबई। पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली के बाद अब पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी भी शिवसेना के निशाने पर हैं। पार्टी ने कसूरी की किताब के विमोचन समारोह के विरोध का ऐलान किया है।
सोमवार को मुंबई के वरली इलाके में स्थित नेहरू सेंटर में यह कार्यक्रम होना है। लेकिन शिवसेना के विभाग प्रमुख आशीष चेंबूरकर ने नेहरू सेंटर के अधिकारियों को खत लिखकर कार्यक्रम रद्द करने की मांग की। कार्यक्रम रद्द होने की स्थिति में शिवसेना स्टाइल में विरोध प्रदर्शन की धमकी भी दी है। अपने पत्र में शिवसेना ने लिखा है कि हमारे सैनिकों को मारने वाले पाकिस्तान के साथ किसी तरह का रिश्ता नहीं रखा जाना चाहिए। शिवसेना दावा कर रही है कि आयोजक कार्यक्रम रद्द करने को तैयार हो गए हैं, लेकिन नेहरू सेंटर के सीईओ सतीश शाहनी ने इससे इनकार किया है। शाहनी का कहना है कि कार्यक्रम रद्द नहीं किया गया है और यह तय समय के मुताबिक ही होगा। इससे पहले शिवसेना के विरोध के चलते गुलाम अली के मुंबई और पुणे में होने वाले कार्यक्रम रद्द कर दिए गए थे। और अब कसूरी की किताब के विमोचन कार्यक्रम को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]