शीना बोरा मर्डर केस: इंद्राणी मुखजी ने तीन नहीं पांच शादियां की थीं!

indrani4तहलका एक्सप्रेस

मुंबई। शीना बोरा मर्डर केस एक घटिया डेली शॉप की तरह हो गया है| जिसमें हर रोज कुछ ऐसे राज फाश हो रहें हैं जिसे सुनकर इंसान दंग रह जाए| अभी तक लोगों को यह बात नहीं समझ में आई कि शीना, इंद्राणी मुखर्जी की बेटी हैं या बहन, यह नहीं पता चला कि शीना के पिता कौन हैं, यह बात साफ नहीं हुई कि शीना और राहुल भाई बहन हैं तो उनके बीच अफेयर कैसे शुरू हुआ? इन सवालों के बीच पुलिस की तफ्तीश में बात सामने आई कि इंद्राणी मुखर्जी ने एक नहीं तीन तीन शादियां की थीं लेकिन खबरों के मुताबिक इंद्राणी की जिंदगी का एक और बेहद चौकाने वाला सच समाने आया है| पता चला है कि इंद्राणी की तीन नहीं, बल्कि पांच शादियां हुई थीं।

एक स्थानीय न्यूज चैनल के मुताबिक, इंद्राणी मुखर्जी उर्फ परी बोरा ने कुल पांच शादियां की हैं। पीटर मुखर्जी इंद्राणी के पांचवे पति हैं| चैनल के मुताबिक, इंद्राणी जब 16 साल की तब उन्होंने अपनी पहली शादी दोगुनी उम्र के वकील से की थी। सेंट मैरीस स्कूल में पढ़ाई कर रहीं थीं| यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिक सका| उन्होने यह शादी तोड़ दी और के लेडी कीन कॉलेज में पढ़ने चली गई। यहां सिद्धार्थ दास से मिली और कुछ समय बाद शादी कर ली। शीना और मिखाइल सिद्धार्थ की संतान हैं।

यह शादी मे कुछ दिनो चली| इंद्राणी दोनों बच्चों के साथ गुवाहाटी में माता-पिता के घर आ गई और होटल का काम शुरू किया। यहीं इंद्राणी की मुलाक़ात साहिल नाम के एक युवक से हुयी| इसके साथ भी इनका अफेयर शुरू हो गया| इंद्राणी ने साहिल से शादी कर ली| पहले की तरह इंद्राणी इस शादी मे खुश नहीं रही और शादी तोड़ दी| तब इंद्राणी ने कोलकता का रुख किया| यहाँ उन्होने एक निजी कंपनी मे काम करना शुरू किया|

यहाँ इनकी मुलाक़ात कारोबारी संजीव खन्ना से हुई| इंद्राणी ने यहाँ भी शादी कर ली| फिर इनका मन उचाट गया और पति और जॉब दोनों छोड़ मायानगरी मुंबई आ पहुंची| यहाँ स्टार इंडिया में एचआर कंसल्टेंट की नौकरी करने लगी। जल्द ही यहाँ यहीं इंद्राणी स्टार इंडिया के तत्कालीन सीईओ पीटर मुखर्जी के काफी करीब आ गयी और 2002 में शादी कर ली।

गौरतलब है कि शीना बोरा मर्डर केस में इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना भी आरोपी है| पुलिस संजीव खन्ना को गुरुवार रात कोलकाता से मुंबई ले आई| आज उसे बांद्रा कोर्ट में पेश किया जाएगा| बई पुलिस शुक्रवार को ही इंद्राणी मुखर्जी, संजीव और ड्राइवर श्याम राय, तीनों आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है।

काफी हाई प्रोफाइल मामला होने की वजह से पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया खुद इन आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं। मारिया ने गुरुवार को इंद्राणी मुखर्जी, ड्राइवर श्याम और शीना के ब्वॉयफ्रेड राहुल मुखर्जी से कारीब 12 घंटे पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक इंद्राणी पुलिस के सवालों का जवाब काफी नाप तौल कर दे रहीं हैं| वहीँ मारिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है। पुलिस को हत्या की वजह के बारे में सही-सही पता है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button