शूटिंग के दौरान घायल हुए फरहान अख्तर, कलाई के पास हुआ हेयरलाइन फ्रैक्चर

बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) अपनी आगामी फिल्म ‘तूफान (Toofan)’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए, जिससे उन्हें हाथों में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया है. इस फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा कर रहे हैं. फरहान ने शनिवार को अपनी एक्स-रे रिपोर्ट की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा कर इसकी जानकारी दी. ‘तूफान’ में वह एक बॉक्सर का किरदार निभा रहे हैं.
तस्वीर के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, “ये मेरी पहली बॉक्सिंग इंजरी है, मेरे हेमेट (कलाई के पास का हिस्सा) में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया है.” फरहान छह साल बाद मेहरा के साथ काम कर रहे हैं. पिछली बार दोनों ने दिग्गज एथलीट मिल्खा सिंह की बायोपिक ‘भाग मिल्खा भाग’ में साथ काम किया था.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]