संसद-संग्रामः आधे से ज्यादा कांग्रेसी MP सस्पेंड

तहलका एक्सप्रेस प्रतिनिधि, नई दिल्ली। लोकसभा में प्लेकार्ड लेकर जाने पर विपक्ष के 25 सांसदों को सस्पेंड किए गए हैं। इन सांसदों को पांच दिन के लिए सस्पेंड किया गया है। लोकसभा में कांग्रेस के 44 सांसद हैं।
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन में इन सांसदों से प्लेकार्ड न लहराने की अपील भी की थी। दोपहर बाद इन सांसदों को सस्पेंड करने के साथ ही लोकसभा दिन भर के लिए स्थगित हो गई। कांग्रेसी सांसद सदन में- ‘दागियों से नाता तोड़ो, मौन मोदी चुप्पी तोड़ो’ के प्लेकार्ड लेकर आए थे। निलंबित किए गए कांग्रेसी सांसद निनॉन्ग इरिंग ने कहा है, ‘लोकसभा अध्यक्ष ने कठोर कार्रवाई की है। यह एकतरफा फैसला है। हम उनसे अपने फैसले पर पुर्नविचार करने को नहीं कहेंगे। वह सदन की गार्जियन हैं।’
निलंबित हुए कांग्रेसी सांसदों में रंजीत रंजन, गौरव गोगोई, सुष्मिता देवा, अधीर रंजन चौधरी, बीएन तंद्रप्पा, अभिजीत मुखर्जी, दीपेंद्र हुड्डा, केसी वेणुगोपाल, रवनीत बिट्टू, के एच मुनियप्पा, निनॉन्ग इरिंग आदि शामिल हैं लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इन सांसदों को चेतावनी दी थी कि अगर वे ऐसा ही व्यवहार करते रहेंगे तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद सुमित्रा महाजन इन सांसदों से वेल में न आने और प्लेकार्ड न लहराने को कहा। सुदीप बंदोपाध्याय के अपील करने पर स्पीकर ने इन सांसदों का नाम लेने के बाद उन्हें पांच मिनट का वक्त दिया था कि वे अपने स्थान पर चले जाएं और प्लेकार्ड न लहराएं। कांग्रेसी सांसदों के इस पर भी शांत न होने पर उनपर नियम 374ए के तहत कार्रवाई कर उन्हें पांच दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया। निलंबित हुए सांसदों में कांग्रेस के युवा सांसद ज्यादा हैं, जो वेल में आकर हंगामा कर रहे थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]