सत्ता में आने के बाद भी यूं हिंदूवादी छवि पेश करने की कोशिश में जुटी बीजेपी

गोरखपुर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही उत्तरप्रदेश जैसे एक विशाल राज्य के मुख्यमंत्री बन गये हो, लेकिन इतने बड़े प्रशासनिक पद पर बैठने के बावजूद योगी आदित्यनाथ अपने पूजा पाठ जैसे धार्मिक अनुष्ठानों से पीछे नहीं हटते. सीएम बनने के बाद पहली बार दशहरा और नवरात्री में योगी आदित्यनाथ ने चार दिनों तक अपनी कर्मभूमि गोरखपुर में पहुंचकर आदि शक्ति मां दुर्गा की विधिवत पूजा अर्चना व नौ दिनों तक उपवास किया. अपने चार दिन के गोरखपुर प्रवास के दौरान सीएम योगी पूरी तरह से एक संत अवतार में ही दिखे और माता दुर्गा की पूजा अर्चना में मग्न रहे. चार दिन के अपने विधिवत पूजा अर्चना के बाद रविवार को योगी आदित्यनाथ लखनऊ लौटे हैं.
कुमारी कन्याओं का पूजन और चरण प्रच्छालन किया योगी ने

कुमारी पूजन करते सीएम योगी

चरण प्रच्छालन किया सीएम योगी ने
अपने चार दिन के गोरखपुर प्रवास के दौरान सीएम योगी ने कई धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लिया. मां दुर्गा की विधिवत पूजा अर्चना के साथ कुवंरी पूजन भी किया. गोरखपुर स्थित आवास पर महानवमी के अवसर पर नौ देवी स्वरूपा कुमारी कन्याओं का चरण प्रच्छालन भी सीएम योगी ने किया. पूजन एवं आरती विधि विधान से सम्पन्न करने के उपरान्त उन्हें भोजन प्रसाद तथा दान-दक्षिणा देकर विदा किया गया. सनातन हिन्दू धर्म में कुमारी कन्याओं का पूजन एवं सत्कार आदि शक्ति मॉ भगवती दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों का पूजन है.
कैमरे की नजर से देखिये सीएम योगी का विधिवत कुमारी पूजन

चुनरी प्रदान करते सीएम योगी

कुमारी पूजन में एेसे मग्न रहे सीएम योगी

चुनरी और दान दक्षिणा देते सीएम योगी

कुमारियों को अपने हाथ से भोजन कराते सीएम योगी
विजय शोभायात्रा में शामिल होने के साथ की शिव सहित सभी विग्रहों की पूजा

शिव विग्रहों की पूजा करते सीएम योगी

प्रभु राम को राजतिलक और आरती करते सीएम योगी
जबकि विजयादशमी के अवसर पर श्री रामलीला मैदान में भगवान श्रीराम का राजतिलक किया तथा उपस्थित जनसमूह को विजयदशमी की शुभकामनायें दी. साथ ही विजयादशमी के अवसर पर पुराना गोरखपुर स्थित मानसरोवर मन्दिर में भगवान शिव सहित सभी विग्रहों का पूजन एवं आरती सम्पन्न की. श्री गोरखनाथ मन्दिर गोरखपुर में विजयादशमी के दिन भव्य विजय शोभा-यात्रा में भी सीएम योगी अपने पुराने सन्यासी अवतार में दिखे.
संतो की टोली में दिखे सीएम योगी आदित्यनाथ

समारोह को संबोधित करते सीएम योगी
इस दिन श्रीनाथ जी के मन्दिर में योगियो, सन्तों की टोली के साथ सीएम ने अपना सारा समय बिताया. इस अवसर पर विजय शोभा-यात्रा में सन्तों, कार्यकर्त्ताओं एवं श्रद्धालुओं का विशाल समूह उपस्थित रहा. साथ ही श्री गोरखनाथ मन्दिर में विजयादशमी के दिन श्रीनाथ जी का विशेष अनुष्ठान व पूजन भी किया. मंदिर की परंपरा के तहत योगी आदित्यनाथ ने पूजा पाठ का निर्वाहन किया.

शोभायात्रा में कुछ इस अवतार में दिखे सीएम योगी

एेसी रही शोत्रायात्रा की झांकि
अयोध्या में करेंगे छोटी दीपावली का पूजन

सीएम योगी के संबोधन को सुनने पहुंचा विशाल जनसमुदाय
मालूम हो कि सीएम योगी आगामी 18 अक्टूबर को छोटी दीपावली के पूजन के लिये अयोध्या में रहेंगे. इस आयोजन की तैयारी में अयोध्या से संतों के साथ सरकारी मशीनरी भी जुटी हुई है. मालूम हो कि यूपी में भाजपा दीपावली में नगरीय क्षेत्र खासकर वार्ड स्तर पर भव्य कार्यकर्मों की तैयारी में जुटी हुयी है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]