सबके सामने सलमान ने मारा ताना, आमिर के छलके आंसू

हाल ही में वह खबर चर्चा में थी, जब आमिर सलमान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की तारीफ करते हुए रो पड़े थे। लगता है चीजें बहुत जल्द बदल गई हैं। एक मुख्य अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर की मानें तो सलमान खान और आमिर खान के दोस्ती में तब से दरार पैदा होनी शुरू हो गई है, जब उन दोनों को यह पता चला कि उनकी अगली फिल्में ‘सुल्तान’ और ‘दंगल’ की कहानी लगभगल मिलती-जुलती हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों के बीच यह उठा-पटक की खबर तब सामने आई, जब पिछले महीने आमिर ने दंगल का प्रमोशन शुरू किया और तभी सलमान भी ‘सुल्तान’ को लेकर खबरों में छाने लगे। पिछले दिनों आमिर ने अपने बांद्रा स्थित घर पर पार्टी रखी, जहां सलमान और इंडस्ट्री के कई लोग भी आमंत्रित थे। खबर है कि आमिर ने सलमान के ‘बजरंगी भाईजान’ की खूब तारीफ की और सलमान की उस गंभीरता को भी खूब सराहा जो उनके किरदार में नज़र आया था, लेकिन बाद में वह उनके करियर में किरदारों के चॉइस पर कॉमेंट करने लगे।
सूत्र के मुताबिक, आमिर यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि यह सब सलमान के लिए बहुत आसान है, क्योंकि उन्हें स्टोरी और स्क्रीनप्ले की चिंता नहीं होती। लोग उनकी फिल्मों के दीवाने हैं और सलमान दूसरे ऐक्टर की जितनी मेहनत भी नहीं करते।
अब खबर है कि ‘प्रेम रतन धन पायो’ के स्टार ने आमिर को इन कॉमेंट्स को हल्के में नहीं लिया और अपने तीखे अंदाज में जवाब दे डाला कि हां, वह आमिर की तरह हार्ड वर्किंग नहीं हैं, लेकिन कम से कम वह फिल्म के डायरेक्टर्स और राइटर्स को क्रेडिट देना जानते हैं।
पार्टी में मौजूद सूत्र ने बताया कि वहां से निकलते हुए सलमान ने आमिर को ढोंगी कहा और इन सबके कारण माहौल अचानक काफी खराब हो गया। वहां मौजूद बाकी लोगों के साथ आमिर भी हैरान थे, जिनकी आंखें भरी हुईं नज़र आ रहीं थीं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]