साउथ अफ्रीका के लिए डिविलियर्स ने रचा नया इतिहास

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए चौथे वनडे मैच में भारत के विराट कोहली के रिकॉर्ड शतकीय पारी के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स(112) ने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.
डिविलियर्स की शतकीय पारी हालांकि टीम को जीत तो नहीं दिला पाई लेकिन साउथ अफ्रीकी क्रिकेट में उन्होंने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया. अमित मिश्रा की गेंद पर छक्का लगाते ही डिविलियर्स ने अपना शतक पूरा किया और इस शतक के साथ वो अपने देश के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. डिविलियर्स के नाम अब वनडे में 22 शतक दर्ज हो गए हैं. उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी और टेस्ट कप्तान हाशिम अमला के साथ-साथ पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज हर्शल गिब्स के 21 शतक को पीछे छोड़ते हुए नया इतिहास लिख दिया.
सिर्फ शतक ही नहीं डिविलियर्स ने इस शतकीय पारी के साथ हर्शल गिब्स को पीछे छोड़ते हुए वनडे क्रिकेट में अपने देश के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. गिब्स के नाम 248 मैच में 8094 रन दर्ज थे. साउथ अफ्रीका के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड ऑल राउंडर जैक कैलिस के नाम है. कैलिस ने 323 मैच में 11550 रन बनाए थे.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]