सारा की मौत की जांच से जुड़े दस्तावेज सीबीआई को सौंपने का पुलिस को निर्देश

लखनऊ। पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की पुत्रवधू सारा की मौत के मामले में यूपी सरकार ने अभी तक की जांच से जुड़े सभी दस्तावेज सीबीआई के हवाले करने का आदेश दिया है। सीएम अखिलेश यादव ने सारा की कथित एक्सीडेंट में हुई मौत पर घरवालों के सवाल उठाने के बाद मामले की जांच सीबीआई के हवाले करने की सिफारिश केंद्र सरकार से की थी। माना जा रहा है कि सीबीआई जांच से अमरमणि और उनके बेटे अमनमणि की इस मामले में मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
बता दें कि बीती नौ जुलाई को फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज में सारा की मौत हो गई थी। सारा को अमनमणि कार से लखनऊ से दिल्ली ले जा रहा था। अमनमणि ने पुलिस को बताया था कि उसकी कार तेज रफ्तार में थी। इसी दौरान वह डिवाइडर से टकराकर पलट गई। खास बात ये कि जिस कथित एक्सीडेंट में सारा की मौत हुई, उसमें अमनमणि को मामूली खरोंचें आई थीं। इसी वजह से सारा के परिवार ने पूरे मामले पर शक जताते हुए इसे हत्या बताया था। सारा की मां इस मसले पर सीएम अखिलेश यादव और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह से भी मिली थीं।
अमरमणि पर लगाए थे आरोप
सारा की मां सीमा सिंह ने ये आरोप भी लगाया था कि मधुमिता हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे अमरमणि त्रिपाठी ने सारा की हत्या की साजिश गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में रहते हुए रची। उन्होंने आरोप लगाया था कि मौत से करीब डेढ़ महीने पहले ही उनकी बेटी (सारा) ने कहा था कि वह अमनमणि से तलाक लेना चाहती है, क्योंकि उसको रोज प्रताड़ित होना पड़ रहा है। सीमा सिंह ने ये आरोप भी लगाया था कि सारा की मौत के बाद अमरमणि ने उनको फोन किया था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]