सिंचाई घोटाला मामले में एसीबी के सामने हाजिर हुए पूर्व सिंचाई मंत्री तटकरे

मुंबई। महाराष्ट्र के बहुचर्चित 70 हजार करोड़ रुपए के सिंचाई घोटाले में तत्कालीन सिंचाई मंत्री रहे एनसीपी के प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। एसीबी के मुंबई स्थित कार्यालय में मंगलवार को तटकरे पूछताछ के लिए हाजिर हुए। जहां उनसे बाणगंगा सिंचाई परियोजना घोटाला मामले में घंटों पूछताछ की गई।
पुलिस महानिदेशक (एसीबी) विजय कांबले ने तटकरे से पूछताछ की पुष्टि की है। कुछ दिनों पहले एसीबी ने मामले की जांच के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार और पूर्व सिंचाई मंत्री तटकरे को समन जारी किया था।
बावजूद इसके दोनों बड़े नेता पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए थे। तटकरे के बाद अब अजित पवार भी एसीबी के सामने शीघ्र हाजिर होने वाले हैं। फिलहाल एसीबी अधिकारी यह बताने को तैयार नहीं हैं कि पवार को पूछताछ के लिए समन भेजा गया है या नहीं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]