सिंचाई विभाग के इंजीनियर के घर इनकम टैक्स का छापा

दरअसल नोटबंदी के बाद से लगातार इनकम टैक की छापेमारी चल रही है। जिसको लेकर तमाम बड़े अधिकारियों से लेकर बड़े बिजनेसमैन में हड़कंप मचा हुआ है। इसी दौरान सोमवार को भी मेरठ में भी इनकम टैक्स की टीम के अधिकारियों ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता के घर पर छापेमारी की हैं।

वहीं दूसरी तरफ अधिकारी के सिडिंकेट बैंक के खाते भी खंगाले गए हैं। सोमवार सुबह से ही लगातार छापेमारी चल रही है। सुबह से ही अधिकारी गुपचुप तरीके से छापेमारी कर रहे हैं। वहीं छापेमारी को लेकर अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।

बता दें कि उनके घर और ऑफिस में एक साथ छापेमारी की गई है। फिलहाल आयकर विभाग की जांच टीम इंजीनियर आरके जैन के घर के अंदर ही जांच कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह छापा शिकायत के आधार पर मारी गई है। वैसे पूरा मामला क्या है ये तो अधिकारिक घोषणा के बाद ही पता चलेगा।

बता दें कि अधिशासी अभियंता का घर मेरठ के थाना सिविल लाइन एरिया के बाउंड्री रोड पर स्थित है। फिलहाल किसी को भी अंदर से बाहर और बाहर से अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]