सीएम के खिलाफ कॉन्स्टेबल ने दी गवाही

नई दिल्ली। पुलिसवालों को ‘ठुल्ला’ कहने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज कराने वाले पुलिसकर्मी ने अदालत में गवाही दी। समन के लिए साक्ष्य दर्ज कराए जाने की कार्यवाही के दौरान यह गवाही (प्री समनिंग इविडेंस) दर्ज की गई।
मुख्यमंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाला कॉन्स्टेबल अजय कुमार तनेजा सोमवार को मेट्रोपोलिटन मैजिस्ट्रेट पवन कुमार के सामने पेश हुए और बयान दर्ज कराया। शिकायतकर्ता की ओर से पेश वकील एलएन राव ने अदालत से इस संबंध में और दो गवाहों की जांच कराए जाने की मांग की, जिस पर अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 2 दिसबंर की तारीख तय कर दी। कोर्ट ने इसी साल 3 अगस्त को कॉन्स्टेबल तनेजा की शिकायत पर सुनवाई करते हुए केजरीवाल को समन के लिए सबूत दर्ज करने के लिए 5 अक्टूबर की तारीख तय की थी।
लाजपत नगर पुलिस थाने में तैनात कॉन्स्टेबल की शिकायत पर उनके वकील की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने कहा था कि शिकायत की सामग्री और रेकॉर्ड में दर्ज कराए गए सबूतों पर विचार करने के बाद अदालत की राय में शिकायत पर आगे की कार्यवाही के लिए पर्याप्त सबूत हैं। ‘ठुल्ला’ टिप्पणी को लेकर केजरीवाल के खिलाफ यह दूसरी शिकायत है। तनेजा ने 23 जुलाई को शिकायत दर्ज कराते हुए दावा किया था कि वह केजरीवाल की इस टिप्पणी की वजह से बहुत अपमानित महसूस कर रहे हैं। इससे पहले गोविंदपुरी पुलिस थाने में तैनात कॉन्स्टेबल हरविंदर ने शिकायत दर्ज कराई थी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]