सीरिया में भरे बाजार पर बशर आर्मी का हवाई हमला : 50 की मौत, 200 घायल


कहां हुआ हमला?
बशर आर्मी के फाइटर जेट्स ने दमिश्क से 10 किलोमीटर दूर डूमा में सुबह 8 बजे एक दर्जन रॉकेट और मिसाइलें दागीं। जुमा होने की वजह से डूमा के बाजार में काफी चहल-पहल थी। सीरिया के सिविल डिफेंस डिपार्टमेंट के एक ऑफिसर ने हमले की पुष्टि की। डूमा बशर के खिलाफ लड़ रहे विद्रोहियों के कब्जे वाला इलाका है।
डूमा में मौजूद सिविल डिफेंस ऑफिसर ने अरबी चैनल अल जजीरा को बताया, “बशर की आर्मी ने दूसरी बार इस बाजार को निशाना बनाया है। जबकि यहां सिर्फ आम लोग रहते हैं, न कि किसी देश की आर्मी या विद्रोही। यह बाजार डूमा का सेंटर प्वाइंट है। हर दिन सैकड़ों लोग यहां शॉपिंग करने आते हैं।”
हमला ऐसे समय किया गया, जब सीरिया विवाद को सुलझाने के लिए सऊदी अरब, ईरान सहित 17 अन्य देशों के डिप्लोमेट्स ने हाल ही में विएना में मुलाकात की है।
अगस्त में हुए हमले में मारे गए थे 112 लोग
बता दें कि इस साल अगस्त में भी बशर सेना ने डूमा में हवाई हमले किए थे। इसमें 112 लोगों की मौत हो गई थी और 550 से ज्यादा घायल हुए थे। यूनाइटेड नेशन और ह्यूमन राइट ग्रुप्स ने इसकी कड़ी निंदा की थी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]