सुजॉय की यह सेक्सी ‘अहिल्या’ राधिका आप्टे कितनी खतरनाक!

थ्रिलर फिल्मों के दिग्गज और बॉलिवुड के मशहूर डायरेक्टर सुजॉय घोष ने एक बार फिर अपनी शॉर्ट फिल्म से दर्शकों के बीच धूम मचा दी है। इस बार सुजॉय ने अपनी फिल्म के लिए रामायण की एक किरदार अहिल्या को चुना है और इस आधुनिक अहिल्या की भूमिका निभाई हैं राधिका आप्टे ने।
रामायण में जिस अहिल्या के बारे में अब तक आपने पढ़ा या सुना है, वह यह कि इंद्र देव ने अहिल्या के साथ छल किया था, लेकिन उनके पति ने निर्दोष अहिल्या को शाप देकर पत्थर बना दिया। फिल्म में देवराज इंद्र को दुष्ट कहा गया है। लेकिन, इस फिल्म में ऐसा कुछ नहीं। यहां जब आप इस अहिल्या से मिलेंगे तो हैरान रह जाएंगे।
फिल्म (इंग्लिश सबटाइटल के साथ) बंगाली भाषा में है, जिसमें उस रामायण के किस्से को आज के जमाने के हिसाब से बनाया गया है। फिल्म की यह खासियत ही है कि फिल्म जब तक खत्म नहीं होती, आपकी नजरें इधर-उधर नहीं होंगी। सुजॉय घोष इससे पहले भी कई फिल्में बना चुके हैं, जिसमें विद्या बालन की ‘कहानी’ जैसी थ्रिलर फिल्म शामिल है और यह फिल्म भी आपके सस्पेंस और थ्रिल को आखिर तक बरकरार रखता है। यह फिल्म रॉयल्स स्टैग के लार्ज शॉर्ट फिल्म के बैनर तले बनी है, जो सोशल साइट्स को धयान में रखते हुए यूट्यूब पर डाली गई है, जिसे अब तक 18 लाख से जयादा लोग देख चुके हैं।
फिल्म का मेसेज यह है कि हर बार अहिल्या ही क्यों पत्थर बने। यहां हर वह इंसान पत्थर बना, जिसका मन और इरादा राधिका को देखकर डगमगा गया है। फिल्म के अंत में एक और व्यक्ति अहिल्या से मिलने आता है और फिर…
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]