सुषमा स्वराज के इल्जाम पर संतोष बागड़ोदिया की सफाई

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। ‘कोयला घोटाले के अभियुक्त संतोष बागड़ोदिया को पासपोर्ट दिलवाने के लिए एक कांग्रेस नेता के दबाव’ डालने को लेकर सुषमा स्वराज के ट्वीट पर बागड़ोदिया ने विदेश मंत्री पर जवाबी हमला बोला है। संतोष बागड़ोदिया ने कहा कि उन्होंने खुद ही विदेश मंत्री से डिप्लोमैटिक पासपोर्ट के लिए संपर्क किया था। बागड़ोदिया ने कहा, ‘शायद किसी ने सुषमा जी को यह सलाह दी है कि खुद को बचाने के लिए मेरा नाम घसीटो।’
उन्होंने बताया, ‘मेरी पत्नी को कैंसर है और उनके इलाज के लिए मुझे विदेश जाना था। इसलिए मुझे डिप्लोमैटिक पासपोर्ट की जरूरत थी। मैंने इस सिलसिले में सुषमा जी से बात की थी लेकिन मैंने नया पासपोर्ट जारी करने के लिए नहीं कहा था। मैंने उनसे पासपोर्ट के एक्सटेंशन के लिए रिक्वेस्ट की थी लेकिन उन्होंने मेरी मदद नहीं की।’ पासपोर्ट के लिए कांग्रेस के किसी वरिष्ठ नेता से दबाव डलवाने की बात से बागड़ोदिया इनकार करते हुए कहते हैं, ‘सार्वजनिक जीवन में मैंने 20 से ज्यादा साल गुजारे हैं, हर कोई मुझे जानता है। मुझे किसी और से कहवाने की क्या जरूरत है।’ सुषमा स्वराज के हेल्थ मिनिस्ट्री के कार्यकाल के दौरान उनसे मिली मदद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘सुषमा जी को मेरी पत्नी की बीमारी के बारे में पता है। हेल्थ मिनिस्टर रहते हुए उन्होंने मेरी मदद भी की थी।’ उन्होंने कहा, ‘मैं डिप्लोमैटिक पासपोर्ट के लिए योग्य हूं। मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि इस मामले में मेरा नाम क्यों घसीटा जा रहा है।’ कोयला घोटाले को लेकर आरोपों पर संतोष बागड़ोदिया ने कहा कि इस मामले में मुझे समन जारी होनी की खबर दो दिन पहले आई है जबकि पासपोर्ट के लिए उनसे मिलते वक्त मुझ पर कोई आरोप भी नहीं था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]