सुषमा स्वराज Twitter अकाउंट पर फिर बनीं ‘विदेश मंत्री’, पहले हटा दिया था पदनाम


विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के ट्विटर अकाउंट की ताजा तस्वीर
तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। ललित मोदी की मदद मामले में विदेश मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर संसद में सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. विपक्ष लगातार सुषमा के इस्तीफे की मांग कर रही है, वहीं सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर सुषमा के हैंडल में परिचय के स्थान से ‘विदेश मंत्री’ का पदनाम जहां पहले ‘गायब’ हो गया था, वहीं अब इसे वापस जोड़ दिया गया है.

गौरतलब है कि मानसून सत्र के पहले दिन मंगलवार को सुषमा स्वराज के नाम पर विपक्ष ने खूब हंगामा किया. सदन की कार्यवाही को चार बार स्थगित भी किया, वहीं दूसरे दिन बुधवार को भी विपक्ष ने सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग पर हंगामा बरपाया. संसद की कार्यवाही को गुरुवार तक के लिए स्थिगित कर दिया गया है.
ट्विटर पर नाम के साथ परिचय में इस बड़े फेरबदल को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन व्यक्ति परिचय से ‘विदेश मंत्री’ पदनाम का हटना बड़े बदलाव की ओर संकेत कर रही है. हालांकि, असल माजरा क्या है यह किसी आधिकारिक बयान के बाद ही साफ हो पाएगा.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]