स्ट्रगल के दिनों को याद कर इमोशनल हुए जॉन अब्राहम, बोले- ‘लोग कहते थे मैं लायक नहीं’

मॉडलिंग से करियर की शुरुआत करने वाले बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी फिल्म ‘बाटला हाउस’ के चलते सुर्खियों में हैं. हर कोई फिल्म में उनकी दमदार अदाकारी की तारीफ कर रहा है. ऐसे में जॉन अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करके इमोशनल हो गए हैं.
अभिनेता जॉन अब्राहम का कहना है कि अब तक की सबसे बुरी आलोचना का सामना उन्हें तब करना पड़ा जब उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली थी. लोगों का कहना था कि वह इस इंडस्ट्री में बने रहने के लायक नहीं हैं.
मॉडलिंग में सफल होने के बाद जॉन ने साल 2003 में ‘जिस्म’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया और तब से अब तक ‘पाप’, ‘धूम’, ‘गरम मसाला’, ‘बाबुल’, ‘दोस्ताना’, ‘न्यूयॉर्क’, ‘हाउसफुल 2’, ‘मद्रास कैफे’, ‘ढिसूम’, ‘परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरन’, ‘रोमियो अकबर वाल्टर’ और ‘बाटला हाउस’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसके अलावा जॉन फिल्ममेकिंग बिजनेस में एक निर्माता के तौर पर भी कार्यरत हैं.
बता दें कि निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित ‘बाटला हाउस’ में जॉन के साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन और राजेश शर्मा भी मुख्य किरदारों में हैं. जॉन ने चैट शो ‘बाय इंवाइट ओनली’ में अपने करियर के बारे में यह बात कही.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]