स्पेशल फीचर्स से लैस मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो हुई लॉन्च

लखनऊ। मारुति सुजुकी ने सोमवार को अपना नया मॉडल बलेनो लॉन्च किया। ‘लिक्विड फ्लो’ डिजाइन, लार्ज इंटीरियर और कई खूबियों के साथ बलेनो वैरिएंट्स में ड्युअल एयरबैग्स और एबीएस जैसी सुविधाए हैं। इसी वजह से ये कार सेफ्टी के लिहाज से भी काफी अच्छी है। ये कार दो इंजन ऑप्शन के साथ उतारी गई हैं, जो बेस्ट फ्यूल एफीसिएंसी देंगे। इसका क्क्पै 190 डीजल इंजन 27.39 किलोमीटर प्रति लीटर की फ्यूल एफिसीएंसी देगा। वहीं, वीवीटी पेट्रोल 1.2 इंजन 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा। बलेनो में कई डाइनमिक, एनर्जेटिक और प्रीमियम विषेशताएं हैं।
जापान में भी होगी निर्यात
केवल भारत में ही नहीं 100 से ज्यादा देशों में ये उतारा जाएगा। नॉर्थ ईस्ट सेल्स हेड अग्निहोत्रि ने बताया कि ये एक ऐसी एकलौती कार है, जो हिंदुस्तान में बनेगी और जापान जैसे तकनीकी संपन्न देश में निर्यात की जाएगी।
एप्पल कारप्ले सिस्टम से होगी लैस
बलेनो भारत में एप्पल कारप्ले देने वाली पहली कार है। एप्पल कारप्ले आईफोन यूजर्स को कैटेगरी का सर्वश्रेष्ठ अनुभव और वाहन चालक को वॉइस कमांड्स से सभी मल्टीमीडिया फंक्शन चलाने की सुविधा देता है। इस बेहतरीन यूजर इंटरफेस के द्वारा यूजर्स को दिशाओं की जानकारी, कॉल करने, मैसेज पाने-भेजने, म्यूजिक और ऑडियो बुक्स सुनने की सुविधा मिलती है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]