स्मार्ट सिटी के बाद अब महाराष्ट्र सरकार कर रही स्मार्ट गांव योजना की तैयारी

तहलका एक्सप्रेस प्रतिनिधि, मुंबई। राज्य में स्मार्ट सिटी की घोषणा के बाद अब राज्य सरकार स्मार्ट ग्राम पर जोर देगी। स्मार्ट सिटी की तर्ज पर स्मार्ट गांव बनाए जाएंगे। ग्राम विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने बुधवार को यह जानकारी दी। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार ने स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की है। लेकिन गांवों को सक्षम बनाए बिना स्मार्ट सिटी का सपना अधूरा रहेगा। पंकजा ने कहा कि स्मार्ट ग्राम के तहत स्वच्छता, शिक्षा, पयार्वरण, अपांरपरिक ऊर्जा के इस्तेमाल, मूलभूत सुविधाओं आदि पर लक्ष्य केंद्रित किया जाएगा। ग्राम विकास विभाग की ओर से स्मार्ट ग्राम की संकल्पना का प्रारूप तैयार किया जा रहा है। इसके बाद इसे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। राज्य मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद इसको लागू किया जाएगा। पंकजा ने कहा कि अहमदनगर जिले का हिवरे बाजार गांव के अलावा औरंगाबाद जिले में पाटोता गांव और मेलघाट में देवगांव को स्थानीय सहयोग से बहुत ही बेहतर बनाया गया है। इसमें से एक गांव में पेवर ब्लॉग का काम अंडर ग्राऊंड है। पानी के इस्तेमाल के लिए एटीएम जैसी अलग योजना है। जिससे स्मार्ट ग्राम योजना के लिए प्रेरणा ली जा सकती है।
खास बातें
{ स्मार्ट ग्राम के लिए पहले चरण में राज्य भर से 400 गांवों को चुना जाएगा।
{ राज्य की हर तहसील से एक गांव चुने जाने की संभावना है।
{ यह ग्राम सांसद आदर्श ग्राम योजना और विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत चुने किए गए गांवों से अलग होंगे।
{ स्मार्ट ग्राम के लिए ग्रामीण विकास विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को एकत्रित किया जाएगा। इन योजनाओं की निधि का इस्तेमाल स्मार्ट ग्राम योजना के लिए किया जाएगा।
{ गांवों से चयन से पहले ग्रामसभा और ग्राम पंचायत की मंजूरी ली जाएगी। इसके लिए टाऊन प्लानिंग ऑफिसर का सहयोग लिया जाएगा। जिससे हर काम स्थायी रूप से किया जा सके।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]