हडपसर ट्राफिक पुलिस चोकी पर पसरा सन्नाटा

तहलका एक्सप्रेस की खबर का हुआ असर

पी. आई. अशोक थोरात अभी भी फरार अपने सहयोगी विनायक जोशी की दे सकते है बलि

choki par sannata

यह फोटो शाम के करीब ६ बजे तहलका एक्सप्रेस प्रतिनिधि ने ली है जहा किसी भी वहां चेकिंग के लिए कोई भी पुलिस कर्मी तेनात नहीं है तहलका एक्सप्रेस में खबर चलते ही इस चोकी पर पिछले तीन दिनों से सन्नाटा पसरा हुआ है क्योकि तस्वीरे कभी झूट नहीं बोलती 

बेबाक राशिद सिद्दीकी, तहलका एक्सप्रेस

पुणे, हडपसर ट्राफिक पुलिस इंस्पेक्टर अशोक थोरात के कोर्ट के आदेश का उलंधन करने व गैरकानूनी ढंग से अपनी दबंगई दिखाने के मामले को विस्तार से तहलका एक्सप्रेस खबर चलायी थी. तहलक एक्सप्रेस पर खबर चलते ही पुणे के दो मराठी चेनलो ने इस मुद्दे को जमकर उठाया अब आलम यह है हडपसर ट्राफिक पुलिस चोकी पर सन्नाटा पसरा है जहा इस पुलिस चोकी में १२ पुलिस कर्मियों का झुंड तेनात रहता था और हर समय १० से १२ वहां पुलिस के पास जप्त रहते थे अब इन चार दिनों में पुलिस ने एक भी वहां पर कारवाई नहीं की पुलिस इंस्पेक्टर थोरात को लेकर पुरे पुलिस प्रशासन में हडकम मचा हुआ है तहलका एक्सप्रेस प्रतिनिथि ने पुलिस के आलाधिकारियो से बात करने की कोशिश की परन्तु इस मामले में कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.करीबी सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी के तहत पुलिस रायटर और इंस्पेक्टर थोरात के राइट हैंड कहलाये जाने वाले विनायक मधुकर जोशी जिन्होंने तहलका पत्रकार को कहा था कि हम कोर्ट के आदेश के बवजूद ९० दिनों तक कुछ भी कर सकते है इनके सर पर पूरा ठीकरा फोड़ा जा सकता है क्योकि अंदर ही अंदर पुलिस विभाग में चर्चा है की विनायक मधुकर जोशी को कुछ दिनों लाईन हाज़िर करके इस मामले को शांत किया जा सकता है उड़ते उड़ते खबर है कि इन्पेक्टर थोरात अपनी खाल बचाने के लिए विनायक जोशी की बलि दे सकते है . यानि सारा मामला उसपर डालकर उसे कुछ दिनों के लिए लाईन हाज़िर करके खुद साफ़ बचने की फ़िराक में है लेकिन तहलका एक्सप्रेस की टीम इस पूरे मामले पर अपनी नज़र बनाये हुए है इस पूरे मामले की हकीकत हम जनता तक हर कीमत पर पहुचायंगे

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button