हमलोग के गठबंधन में फूट डालने आए हैं मोदी : लालू

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली/पटना। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उनके और नीतीश के बीच मधुर रिश्ते में खटास डालने आए हैं। पटना में शनिवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, ‘मोदी बिहार दौरे में एक (नीतीश) की प्रशंसा कर रहे हैं और दूसरे (मेरी) की खिंचाई कर रहे हैं।’
लालू ने मोदी के भाषण पर हमला बोलते हुए कहा कि इनके डीएनए में झूठ है। बिहार बंटवारे के समय इनकी सरकार थी, लेकिन कुछ नहीं किया। लालू ने कहा कि प्रधानमंत्री ने फूहड़ बयान दिया है। उन्होंने बिहार की जनता का अपमान किया है। दूसरी तरफ जेडी(यू) नेता केसी त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मुंह से जाति की बातें अच्छी नहीं लगतीं। उन्होंने कहा कि यह किसी देश के शालीन पीएम को शोभा नहीं देता। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दाल बिहार में गलने वाली नहीं है। लालू ने कहा कि नीतीश के साथ उनका कोई मतभेद नहीं है। बीजेपी को रोकने के लिए वे हर तरह के प्रयास करेंगे। इससे पहले, वेटनरी कॉलेज मैदान में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण बिहारशरीफ-दनियावां रेल लाइन परियोजना का काम 2004 के बजाय 2015 में पूरा हुआ। इस पर मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा कि सबसे ज्यादा रेलमंत्री बिहार से आए। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के बाद की सरकार में भी रेलमंत्री बिहार के ही थे। इसके बावजूद यह योजना रोक दी गई थी। इसमें राज्य सरकार का कोई कसूर नहीं है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]