हाईकोर्ट ने फटकारा तब ठाकुर को मिले दस्तावेज

लखनऊ। हाईकोर्ट की फटकार के बाद आखिरकार राज्य सरकार बैकफुट पर लौट आई है। निलंबित आईपीएस अमिताभ ठाकुर के खिलाफ की जा रही सतर्कता जांच के बुनियादी अभिलेख उन्हें मुहैया करा दिए हैं।
निलंबित आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने उनके खिलाफ की जा रही सतर्कता जांच में बुनियादी अभिलेख तक नहीं दिए जाने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट मेंं याचिका दी थी।
कल चीफ जस्टिस डॉ. डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस एसएन शुक्ला की बेंच ने कहा था कि एक आईपीएस अफसर पर मुकदमा किया गया है और प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के अनुसार उन्हें उन पर लगे आरोप और सम्बंधित अभिलेख तत्काल दिए जाएं। आज इस मामले की सुनवाई के समय उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता जयदीप नारायण माथुर ने उन्हें लोकायुक्त रिपोर्ट, एफआईआर और सतर्कता विभाग द्वारा कही जा रही उनकी परिसंपत्तियों की सूची उपलब्ध करायी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]