हुर्रियत कश्मीर की सच्ची प्रतिनिधि हैः पाकिस्तान

नई दिल्ली। NSA स्तर की बातचीत से ठीक पहले पाकिस्तान ने कहा है कि हुर्रियत नेता ही कश्मीर के लोगों के सच्चे प्रतिनिधि हैं इसलिए उनसे मिलने का पाकिस्तान का कदम पूरी तरह जायज है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर एक प्रेस रिलीज पब्लिश किया गया है। यह दस्तावेज कहता है कि पाकिस्तान हमेशा हुर्रियत के लोगों से मिलता रहा है और आगे भी यह जारी रहेगा। दस्तावेज में लिखा है, ‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के लागू नहीं किए गए प्रस्तावों के मुताबिक कश्मीर एक विवादित इलाका है। भारत यात्रा के दौरान पाकिस्तानी नेतृत्व ने हमेशा हुर्रियत/कश्मीरी नेताओं से बातचीत की है। इस स्थापित अभ्यास से हटने की कोई वजह हमें नजर नहीं आती। हुर्रियत के नेता भारत के कब्जे वाले कश्मीर के लोगों के सच्चे नुमाइंदे हैं। पाकिस्तान मानता है कि कश्मीर विवाद को हल खोजने की कोशिशों में हुर्रियत के लोग जायज हिस्सेदार हैं।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]