हेमा मालिनी की कार का ऐक्सिडेंट, एक बच्चे की मौत

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। मथुरा से बीजेपी सांसद और पूर्व अभिनेत्री हेमा मालिनी गुरुवार शाम को राजस्थान के दौसा में सड़क दुर्घटना में मामूली रूप से घायल हो गईं। वह अपनी कार से आगरा से जयपुर के लिए रवाना हुई थीं।
इस बीच उनकी कार अनियंत्रित होकर ऑल्टो कार से टकरा गई। वह मर्सेडीज में सवार थीं। मीडिया रिपोर्टर्स के मुताबिक ऑल्टो में सवार एक बच्चे की मौत हो गई है और चार अन्य लोग घायल हुए हैं। स टक्कर में हेमा मालिनी की कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। बीजेपी सांसद को इलाज के लिए जयपुर ले जाया गया है। हालांकि हेमा मालिनी खतरे से बाहर हैं और उन्हें मामूली चोट ही आई है। गौरतलब है कि हेमा मालिनी 2014 के आम चुनाव में बीजेपी के टिकट पर मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव जीता था। हेमा बीजेपी के ग्लैमरस चेहरों में सबसे कद्दावर नेता मानी जाती हैं। वह और उनके पति धर्मेंद्र दोनों बीजेपी के लिए प्रचार करते रहे हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]